उदय प्रकाश का एक साल - शराब तस्करों पर कसता रहा आबकारी विभाग का शिकंजा

उदय प्रकाश का एक साल - शराब तस्करों पर कसता रहा आबकारी विभाग का शिकंजा

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में हाल ही में एक साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके उदय प्रकाश सिंह के नाम बीता साल 2019 बड़ी उपलब्धियों भरा रहा, तो नया साल 2020 उतनी ही बड़ी चुनौतियां लेकर भी आया, लेकिन वह हर मोर्चे पर सादगी, कर्मठता और ईमानदारी के साथ अपनी टीम लेकर डटे रहे। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी एंव डीएम सेल्वा कुमारी जे के मार्गदर्शन में एक्साइज डिपार्टमेंट के मुखिया होने के नाते उदय प्रकाश ने मुजफ्फरनगर में अपनी टीम का पूरा हौसला बढ़ाया, दिन और रात वह विभागीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जुटे रहे और पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के साथ मिलकर जनपद में शराब माफियाओं के अवैध कारोबार की किलेबंदी में घुसपैठ करते हुए उसको ध्वस्त करने का काम कर दिखाया। यह मुजफ्फरनगर जनपद के लिए पहला अवसर था, जब शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान में आबकारी विभाग ने एक करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस के साथ मिलकर किया। यह उपलब्धि कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा प्रदेश शासन द्वारा टीम को दी गयी एक लाख रुपये की ईनाम राशि से ही लगाया जा सकता है।


मुजफ्फरनगर में आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के एक साल के कार्यकाल में आबकारी विभाग ने 5447 छापामार कार्यवाही की। इनमें अवैध शराब, तस्करी और अन्य मामलों में 579 अभियोग पकड़े गये। इन अभियानों में विभागीय स्तर पर 57790.08 ब.लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। इसके साथ ही शराब तस्करी में उपयोग किये गये 10 वाहनों को पकड़ा गया तो इन मामलों में 101 शराब माफियाओं और तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 48 लोगों को जेल भेजा गया।

अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने कार्यालय का कायाकल्प कराने में भी भूमिका निभाई। विभागीय कार्यालय परिसर में स्थित भवन और शौचालय की दयनीय हालत थी, इसके लिए उन्होंने जहां भवन की मरम्मत कराकर उसको नया रंगरूप दिया, वहीं नये शौचालय भी निर्मित कराये। उदय प्रकाश के द्वारा जुलाई 2019 में मुजफ्फरनगर में आबकारी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया गया था। उनके कार्यकाल में जनपद में वित्तीय वर्ष 2018-19 के सापेक्ष वर्ष 2019-20 में विभाग ने 25.26 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने के साथ साथ मुजफ्फरनगर में प्रभावी और गुणवत्तापूर्वक प्रवर्तन कार्य किये। वह हमेशा ही अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए जुटे। एक अफसर होने के बावजूद भी उन्होंने जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए खुद आकस्मिक छापे मारे। उनके कार्यों के चलते ही मुजफ्फरनगर जनपद को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित किये गये राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्तियों में सहारनपुर मण्डल में प्रथम स्थान पर रहा है।


माह जुलाई-2019 से माह जुलाई-2020 तक अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी के पकड़े गये महत्तवपूर्ण मामले....

करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार का किया भंडाफोड़

18 सितम्बर, 2019 में जनपद में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी एवं निर्माण के अन्तर्राज्यीय गैग का पर्दाफाश किया गया। जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर स्थित मकान नम्बर 504 गली नम्बर-02 मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी के निवासी अमित पुत्र इन्द्रपाल को उसके 11 अन्य साथियों के साथ कमशः (1) देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 30,07,000 ढक्कन, (2) देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 24,89,565 रेपर, (3) देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 4,32,000 क्यूआर कोड, (4) देशी शराब तोफा मार्का के 730 पव्वे, (5) देशी शराब एन.वी. पंजाब मार्का के 1248 पव्वे, (6) देशी शराब केजी रोमियो मार्का की 45 बोतल, (7) 43 लीटर खुली शराब, (8) 37 देशी शराब की खाली पेटी, (9) रॉयल स्टैग बोतल के करीब 120 किलो ग्राम वजन के कॉर्टन (03 बोरी), (10) 01 कार वैगनॉर नम्बर डीएल2सीएएच-4608, (11) 01 कार आल्टो नम्बर डीएल3सीएयू-0308, (12) 01 कार स्कॉपियो नम्बर यूके07बीई-2229 और (13) 01 मोटर साइकिल डिस्कवर नम्बर डीएल5एस एएफ-2692 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध 60(1), 63, 65, आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियान में आबकारी विभाग ने एक करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस के साथ मिलकर किया था इस बड़े गुडवर्क के लिये अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन अवनीश अवस्थी द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु एक लाख रूपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा भी की गयी।

थाना खतौली में पकड़ा अवैध शराब का तस्कर

17 सितम्बर 2019 को जनपद मुजफ्फरनगर के तीरथनगर कालोनी थाना खतौली में योगेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रभान, हरियाणा हाऊस, नावला रोड, गंग नहर खतौली, जिला मुजफ्फरनगर के मकान पर दबिश कार्यवाही के दौरान (1) दो पेटियों में 93 पौव्वा तोहफा ब्राण्ड बनी हुई देशी शराब (2) 16 पेटियों में 722 पौव्वे- बिना लेबिल (3) 28 पौव्वे हाई टाइम ब्राण्ड व्हिस्की- कुल मात्रा 18 पेटी अवैध शराब (4) 219 ढक्कन, (5) क्यूआरकोड-442 (6) लेबिल-576 (तोहफा ब्राण्ड) (7) खाली पौव्वा 8000 (8) खाली पौव्वें-900 (केजी रोमियो), (9) हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी-12एआर 8372 बरामद हुई। मौके से अभियुक्त अरविन्द पुत्र जयपाल निवासी ग्राम मोरकूक्का थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 तथा आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 व 63-65 कापी राईट एक्ट के अन्तर्गत थाना खतौली में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

पकडे गए नकली शराब बेचने वाले

17 जुलाई 2019 को जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम दूधली थाना चरथावल में मंगू पुत्र भंवर सिंह के घर पर दबिश की कार्यवाही में 39 पेटी बिना रैपर लगी हुई पौव्वे में शराब, 05 पेटी पौव्वा केजी रोमियो ब्राण्ड (अरूणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य), 01 पेटी बोतल केजी रोमियो अंग्रेजी शराब (अरूणाचल प्रदेश में बिकी हेतु अनुमन्य), 01 पेटी मैक्डोवल ब्राण्ड (हरियाणा राज्य में विकी हेतु अनुमन्य) एवं भारी मात्रा में नकली रैपर, ढक्कन व क्यूआर कोड बरामद किये गये। उक्त अवैध शराब के धन्धे में लिप्त 04 अभियुक्तों क्रमशः 1. मंगू पुत्र भंवर सिंह, 2 रविन्द्र पुत्र अजब सिंह, 3. शक्ति पुत्र तेजपाल, 4. नकुल पुत्र विजयपाल निवासीगण ग्राम दूधली, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1), 63 एवं आईपीसी की धारा 420, 467 व 468 की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।


दवाईयों की पेटियों के अन्दर छिपाकर लायी जा रही 235 पेटी मदिरा पकड़ी

30 नवम्बर 2019 को रामपुर तिराहा जनपद मुजफ्फरनगर पर रोड चैकिंग के दौरान ट्रक संख्या यूके-16सीए-0711 से पशु आहार दवाईयों की 650 पेटियों के अन्दर छिपाकर लायी जा रही 235 पेटी रॉयल जनरल ब्राण्ड की विदेशी मदिरा (फार सेल इन अरूणाचल प्रदेश) बरामद हुयी। मौके से ट्रक चालक तहसीन पुत्र हफीज निवासी धानगढ पटटी कुटेसरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर एवं एक अन्य व्यक्ति रोहित पुत्र रमेश निवासी सिसौना थाना छपार, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियमों एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

गोदाम से पकड़ी 44 ड्रम रेक्टिफाइड स्प्रिट (लगभग 8500 ब0ली0)

22 फरवरी 2020 को जनपद मुजफ्फरनगर के जौली रोड पर धन्धेडा गांव के करीब बने एक गोदाम पर छापा मारकर मौके से अभियुक्त सोनू पुत्र सूरजमल को गिरफ्तार किया गया। मौके पर गोदाम से 44 ड्रम रेक्टिफाइड स्प्रिट (लगभग 8500 ब0ली0), करीब 02 किग्रा० चाकलेटी रंग का पदार्थ व नकली विदेशी मदिरा बनाने के बहुत से उपकरण बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा मुकदमा अपराध संख्या 16/20 धारा 60, 62, 63 आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34, 272, 273 व 285 के अन्तर्गत थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

epmty
epmty
Top