बारातियों की कार ट्रैक्टर से टकराई- चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत

बारातियों की कार ट्रैक्टर से टकराई- चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत

पटना। बारातियों को लेकर जा रही कार रास्ते में सीमेंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार बच्चे शामिल होना बताए जा रहे हैं। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को मौके पर जमा लोगों की सहायता से अस्पताल भिजवाया। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सोमवार को बरबत्ता प्रखंड के गांव बिठला के लोग खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के ठुठठी मोहनपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे।

पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचते ही सीमेंट लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली से बारातियों से भरी यह कार टकरा गई। दोनों गाड़ियों के टकराने की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग उसकी आवाज सुनकर बुरी तरह से घबरा गए। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल हुए लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इस हादसे में बिठला गांव के रहने वाले 32 वर्षीय विनोद ठाकुर पुत्र गौतम ठाकुर, 7 वर्षीय मोनू कुमार पुत्र उमेश ठाकुर, 25 वर्षीय अमन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, 22 वर्षीय बंटी कुमार पुत्र अर्जुन ठाकुर, 23 वर्षीय अंशु कुमार पुत्र विकास ठाकुर, 50 वर्षीय पलटू ठाकुर पुत्र राम ठाकुर, 10 वर्षीय दिलों कुमार पुत्र विकास ठाकुर तथा 50 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र रोहित सिंह की मौत हो गई।

घायलों में शामिल भागलपुर जनपद के 26 वर्षीय सच्ची ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर, 27 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र कारे शर्मा, 23 वर्षीय कन्हैया कुमार पुत्र पप्पू ठाकुर तथा कुंदन कुमार को अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top