एयरटेल के साथ भागीदारी कर गूगल करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

एयरटेल के साथ भागीदारी कर गूगल करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

नयी दिल्ली। अग्रणी टेक कंपनी गूगल दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के साथ भागीदारी कर अपने इंडिया डिटिटाइजेशन फंड के रूप में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी।

इस संबंध में दोनों कंपनियों ने भागीदारी की है जिसके तहत एयरटेल में 1.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए गूगल 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और 30 करोड़ डॉलर का बहुवर्षीय व्यावसायिक करार किया गया है।

एयरटेल के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को गूगल को 734 रुपये प्रति शेयर की दर से 7.1 करोड़ वरीय शेयर जारी करने को मंजूरी प्रदान की। कुल मिलाकर गूगल को 5224.3 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जायेंगे।

बीएसई में आज एयरटेल का शेयर 1.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 716 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

एयरटेल ने यहां जारी बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत गूगल एक अरब डॉलर का निवेश करेगी जिसमें हिस्सेदारी के साथ ही संभावित व्यावसायिक समझौते भी शामिल है। अगले पांच वर्षाें के लिए दोनों कंपनियों ने आपसी समहति से यह संभावित व्यावसायिक समझौते करेगी।

एयरटेल ने कहा कि गूगल के साथ मिलकर वैश्विक स्तर के अत्याधुनिक उत्पाद पेश किये जायेंगे ताकि ग्राहकों को किफायती और बेहतर अनुभव मिल सके। इससे डिजिटल समावेश को भी बढ़ावा दिया जायेगा।




epmty
epmty
Top