सोना फिसला - चांदी चमकी

सोना फिसला - चांदी चमकी

मुंबई। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी से घरेलू स्तर पर भी शुक्रवार को सोने का भाव टूट गया। वहीं, चांदी की चमक बढ़ गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 86 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत टूटकर 49,112 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 70 रुपये की गिरावट के साथ 48,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 351 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त में 72,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 351 रुपये चमककर 72,370 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 9.20 डॉलर लुढ़ककर 1,889.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.60 डॉलर फिसलकर 1,893.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी विदेशों में भी मजबूत हुई। चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 28.07 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वार्ता

epmty
epmty
Top