सोना और चांदी चमके

सोना और चांदी चमके

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में भी गुरुवार को सोने और चांदी की किमत में जोरदार वृद्धि दर्ज की गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 278 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 46,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तथा सोना मिनी भी 0.58 प्रतिशत यानी 268 रुपये मजबूत हो कर 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 586 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत उछल कर 67,220 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 589 रुपये बढ़कर 67,260 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.61 प्रतिशत मजबूत हो कर 1,747.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.53 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1,749.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर की चमक 0.96 प्रतिशत चमक कर 25.36 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।





epmty
epmty
Top