दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। डेटेल ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक डेटेल ईजी लॉन्च की है। डेटेल एक स्टार्टअप कंपनी है जिसने 299 रुपये में सबसे सस्ता फीचर फोन और 3999 टीवी भी लॉन्च किया था. अपनी इलेक्ट्रिक बाइक डेटेल ईजी की कीमत भी कंपनी ने 19,999 रुपये रखी है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का मेंटेनेंस कॉस्ट बेहद कम है डेटेल ईजी फुल चार्जिंग के बाद 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। डेटेल का दावा है कि उनकी इलेक्ट्रिक बाइक दुनिया में सबसे किफायती और भरोसेमंद है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की वेबसाइट क्मजमस-पदकपं.बवउ से खरीद सकते हैं। कंपनी ने बजाज फिनसर्व के साथ फाइनेंस स्कीम के लिए करार भी किया है। इसमें 6-पाइप नियंत्रित 250ॅ इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इस दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने क्मजमस म्ंेल को तीन रंगों में पेश किया है। जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मेटैलिक रेड शामिल है।

इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है. कंपनी इसे खरीदने पर एक हेलमेट अपनी तरफ से फ्री दे रही है। (हिफी)

epmty
epmty
Top