श्री राम मंदिर निर्माण में संघर्ष करने वाले योद्धाओं का होगा सम्मान समारोह

श्री राम मंदिर निर्माण में संघर्ष करने वाले योद्धाओं का होगा सम्मान समारोह

मुजफ्फरनगर 5 अगस्त 2020 को भाजपा जिला कार्यालय पर श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करने वाले योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास मिशन व कार्यक्रम संयोजक कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि तत्कालीन जिला प्रचारक व वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक के निर्देशन में 06 मार्च 1983 में विराट हिंदू सम्मेलन में रामजन्म भूमि मुक्ति का प्रस्ताव पारित हुआ और राम मंदिर आंदोलन की नींव पड़ी। हिंदू जागरण और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने को लेकर जीआईसी मैदान में उठी राम मंदिर निर्माण की आवाज धीरे-धीरे आंदोलन में बदल गई। जिले में आयोजित राम ज्योति यात्रा और शिला पूजन ने इस आंदोलन को गति दी और आंदोलन इतना बडा हुआ कि शहर से लेकर गांवों तक हर बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सभी ने संघर्ष किया। 1990 की दीपावली पर लोगों ने राम ज्योति से ही दीपक जलाये और अपने घरों को रोशन किया। 06 दिसंबर 1992 में रामभक्तों ने अयोध्या पहुंचकर गोलियां, लाठियां खाईं लेकिन अपने प्रण पर अडिग रहे। उन सभी संघर्षरत कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग के परिणामस्वरूप आज रामनगरी में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है ।

कथा वाचक साध्वी ऋतम्भरा, साध्वी उमा भारती ,विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल एंव अनेक संतो महापुरुषों ने यहाँ विशाल सभाएं सम्बोधित की । पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में आयोजित भव्य यात्रा में यहाँ के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अनेक बार पुलिस प्रशासन से संघर्ष के घाव अभी भी कई लोगो के शरीर पर जिंदा है ।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लम्बी लडाई लडने वाले योद्धाओं के सम्मान के लिए कल गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर दोपहर 12 बजे मुजफ्फरनगर विधानसभा के संघर्ष योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

मुख्य रूप से डॉ गणेश सिंह,जयपाल सिंह सिसौली,ज्ञानचंद सिंघल,डॉ सुरेश संगल,ललित महेश्वरी, रघुबर दयाल,रमेश साई,विष्णु दत्त एडवोकेट, रामफल सिंह एडवोकेट आदि सैकड़ो कार्यकर्ता इस संघर्ष गाथा के साक्षी है ।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय कश्यप,बुढाना विधायक उमेश मलिक,पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल,खतौली विधायक विक्रम सैनी व समस्त संघर्ष योद्धा मौजूद रहेंगे ।

epmty
epmty
Top