भाजपा नेता की हत्या से उबाल-मंत्री कपिल देव के आश्वासन पर खुला जाम

भाजपा नेता की हत्या से उबाल-मंत्री कपिल देव के आश्वासन पर खुला जाम

मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा में भाजपा नेता के पिता की हत्या किए जाने से हिंदूवादी संगठनों समेत ग्रामीणों में उबाल आ गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने क्रांति सेना की अगुवाई में खतौली-जानसठ-मोरना मार्ग को अवरुद्ध करते हुए जाम लगा दिया। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार के हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।


बृहस्पतिवार को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा में बुधवार को भाजपा नेता के पिता श्याम सिंह की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव जब गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी अभी तक ना होने से उबाल आ गया। इसी बीच सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में क्रांति सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। जिनकी अगुवाई में गांव वालों ने गांव के बाहर खतौली-जानसठ-मोरना मार्ग पर रास्ता अवरुद्ध करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानसठ थाना अध्यक्ष डीके त्यागी ने मयफोर्स मौके पर पहुंच कर क्रांति सेना पदाधिकारियों से बताया कि दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश अभी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने के लिये तैयार नही हुए । मामले की गंभीरता को समझते हुए शहर विधायक और प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व खतौली विधायक विक्रम सैनी भी मौके पर पहुंचे। क्रांति सेना पदाधिकारियों सहित गांववासियों को उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा नेता के पिता के सभी हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक विक्रम सिंह सैनी के आश्वासन के बाद मृतक श्याम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान क्रांति सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चैहान, जिला सचिव सचिन प्रजापति, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, योगेंद्र बिहारी और शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे!

epmty
epmty
Top