अलमासपुर ग्राम पंचायत से सुशील कुमार की पुत्र वधू ने किया नामांकन

अलमासपुर ग्राम पंचायत से सुशील कुमार की पुत्र वधू ने किया नामांकन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुज़फ़्फ़रनगर। 2 दिन तक चली पंचायत चुनाव के नामांकन में हजारों लोगों ने अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।

कूकड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलमासपुर से सुशील कुमार की पुत्रवधू रश्मि ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के लिए सुशील कुमार अपने समर्थकों के साथ अलमासपुर चौक से लेकर कुकड़ा ब्लॉक तक पैदल चलकर आये। इस बीच उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना करते हुए कुकड़ा ब्लॉक तक पहुँचे। सभी ने बढ़-चढ़कर सुशील कुमार की पुत्रवधू का उत्साहवर्धन किया। समर्थकों ने कहा कि "वह इस बार रश्मि को अपनी आगामी ग्राम प्रधान देखना चाहते हैं। उनके लिए वह तन मन धन से साथ है और वह एक शिक्षित उम्मीदवार है। और उनके ससुर सुशील कुमार एक बेहतर उम्मीदवार है। समाज के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं।" इस बीच सुशील कुमार ने भी कहा कि जनता का सहयोग उन्हें भरपूर मिल रहा है। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार उनकी पुत्रवधू ग्राम प्रधान बनेगी और अलमासपुर ग्राम पंचायत का चहुमुखी विकास करायेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top