नकली फूड सप्लीमेंट के खुलासे पर SSP को किया सम्मानित

नकली फूड सप्लीमेंट के खुलासे पर SSP को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आफिस पहुंचकर जिला मुख्यालय पर संचालित नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए एसएसपी को सम्मानित किया।

वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल व भाजपा नेता विजय वर्मा की अगुवाई में गुरुवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन करते हुए पटका पहनाकर सम्मानित किया। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय पर घासमंडी स्थित मकान पर छापामार कार्यवाही कर वहां चल रही नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर संचालको को गिरफ्तार किया था।

जो कई प्रदेशों में अपना गिरोह चलाते थे। समाजसेवी विजय वर्मा ने कहा कि इस नकली सप्लीमेंट फैक्ट्री को पकडकर पुलिस द्वारा अनेक घरों के बच्चों को सुरक्षित किया गया हैं। नकली फूड सप्लीमेंट स्वास्थ्य को लाभ देने की बजाए शरीर को खोखला कर युवाओं को मौत की दहलीज पर पहुंचा देते है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहां कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्लीमेंट खाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट का उपयोग करता है, लेकिन यदि सप्लीमेंट नकली है तो इसका खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि जनपद में कहीं भी नकली और डुप्लीकेट सामान बनते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। इस दौरान व्यापारी नेता राहुल गोयल और अनिल अरोड़ा ने व्यापारियों की कई समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। एसएसपी ने निराकरण का आश्वासन देते हुए सम्मान के लिए प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद अदा किया। प्रतिनिधिमंडल में राहुल गोयल, विजय वर्मा, अनिल अरोड़ा, सरदार गुड्डू बेदी, विपुल धमीजा, अंकुर जैन भगत जी, गोपाल गर्ग, संदीप सिंघल बॉबी सर्राफ आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top