शुरू हुई समाजवादी रसोई-गरीबों को खिलाया भोजन-पाई दुआएं

शुरू हुई समाजवादी रसोई-गरीबों को खिलाया भोजन-पाई दुआएं

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी की दूसरी रफ्तार को थामने के लिए लगाए गये लाॅकडाउन की वजह से गरीबों के सामने पैदा हुई रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुए समाजवादी रसोई शुरू की गई है। समाजवादी रसोई घर में बना खाना गरीबों को वितरित करते हुए उन्हें भूख से राहत पहुंचाई गई।


बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता चंदन सिंह चौहान की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर समाजवादी रसोई की शुरुआत की गई। कोरोना काल के चलते जहां आम जनमानस रोजी रोटी के अभाव में बुरी तरह से परेशान है। वही पैसे के अभाव में दो वक्त की रोटी जुटानी भी गरीबों को भारी पड़ रही है। ऐसे हालातों के बीच आज सेवा भाव से समाजवादी पार्टी के युवा नेता चंदन सिंह चौहान ने गरीबोेें की मदद के लिये आगे आकर सराहनीय पहल करते हुए समाजवादी रसोई की शुरुआत कराई।


युवा नेता चंदन सिंह चौहान ने बताया है कि पिछले दिनों तेजी के साथ चली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में लोगों के काम धंधे खत्म हो गए हैं। ऊपर से सुरसा के मुंह की तरह तेजी के साथ आगे बढ रही मंहगाई की मार ने लोगों का बुरी तरह से कचूम्बर निकाल दिया है। जिसके चलते लोगों को दो वक्त की रोटी भी सही तरह से नहीं मिल पा रही है। पैसे के अभाव में लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। ऐसे हालातों में समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी रसोई की शुरुआत करते हुए गरीबों को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई है। सपा नेता चंदन सिंह चौहान के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी रसोई में बना भोजन गरीबों के बीच वितरित करते हुए पुण्य लाभ हासिल किया।

epmty
epmty
Top