महंगाई के साइड इफेक्ट-सिर पर रखा सिलेंडर, पैदल खींची बाईक

महंगाई के साइड इफेक्ट-सिर पर रखा सिलेंडर, पैदल खींची बाईक

मुजफ्फरनगर। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से गुस्साए सपाइयों ने सिर पर सिलेंडर रखकर बाईकों को पैदल खींचते हुए शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया।

देश में रोजाना बढ़ रही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढोत्तरी से बुरी तरह से गुस्साये सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर सिर पर गैस सिलेंडर रखकर और पैदल बाईक खींचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मंहगाई के विरोध में जुलूस निकालते हुए शहर के अहिल्याबाई चैक पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी का विरोध किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपा गया। प्रदर्शनकारी सपाइयों का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी व वरिष्ठ नेता शौकत अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में रोजाना बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके चलते आम जनमानस की आर्थिक दशा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। मंहगाई की वजह से आर्थिक बोझ बढ़ने से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ता जा रहा है। सरकार आम जनता को मंहगाई से राहत दिलाने की बजाए पैट्रोलियम पदार्थो के दामों में वृद्धि की जनता से खुलेआम लूट करने में लगी हुई है।


डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का असर अन्य आवश्यक चीजों के दामों पर भी पड़ रहा है। डीजल के दामों की बढ़ोतरी से माल भाड़े में वृद्धि हुई है। जिससे बाजार में आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ रहे है। महामंत्री शलभ गुप्ता और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष टीटू पाल रमन व शमशाद अहमद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगे लाॅकडाऊन की वजह से पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति चैपट थी। अब केंद्र सरकार ने डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर लोगों को त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया है। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व मजदूर सभा अध्यक्ष उमर खान, शमशाद अहमद, शौकत अंसारी, जनार्दन विश्वकर्मा, नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा, टीटू पाल रमन, माजिद प्रधान, शलभ गुप्ता, सलीम अंसारी, डॉक्टर नौशाद खान, फराज अंसारी, काजी सरफराज, नईम प्रभारी, संदीप कुमार, इरशाद मलिक, नदीम राणा, जावेद सैफी, सद्दाम खान, प्रिंस पाल, अजय पाल, जुनेद सैफी, मौहम्मद नदीम, शादाब अंसारी, पुष्पेंद्र त्यागी, रहीस अहमद, धीरज शर्मा, सोनू, शराफत, वसीम, दिलशाद, अमित शील मोनू पाल, राहुल पाल, महक सिंह, शैंकी धीमान, इंद्रलोक, जॉनी अरोरा, इदरीस मलिक, जावेद सैफी, पाल्ला, मनीष, विशेष पाल, पिंकी, सुरेश आदि समेत सैकड़ों की संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

epmty
epmty
Top