आफत में राहत-जरूरतमंदों तरफ एक्शन एड ने बढाया मदद का हाथ

आफत में राहत-जरूरतमंदों तरफ एक्शन एड ने बढाया मदद का हाथ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी के रूप में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिये लगाये लाॅकडाउन ने रोजाना मेहनत मजदूरी करके खाने कमाने वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने में भी पापड बेलने पड रहे है। ऐसे लोगों की मदद के लिये सामाजिक संस्थाये आगे आते हुए अपना हाथ बढा रही है। एक्शन एड एसोशिएशन संस्था ने आज छपार क्षेत्र के गांव खामपुर और बढीवाला में ड्राई राशन किट का वितरण कोविड मानकों को ध्यान में रखते हुए किया। इस बीच उपस्थित लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया।


शनिवार को एक्शन एड के जिला समन्वयक कमर इंतेखाब ने बताया कि हमारी जिला स्तरीय टीम एवं प्रेरकों के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न विकास खंडों, नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो का चिन्हांकन किया गया था। ये ऐसे परिवार थे, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी या जिनके पास रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। इसके अलावा गरीब दैनिक मजदूर, विधवा , एकल महिला, निराश्रित बुजुर्ग, रिक्शा चालक,प्रवासी मजदूर आदि ऐसे 100 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें ड्राई राशन किट का वितरण किया किया गया।

इसी क्रम में आज कुछ जरूरतमंद लोगों को छपार क्षेत्र के गाँव खामपुर एवं बढीवाला में राशन किट का वितरण किया गया। उक्त राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो अरहर दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 4 लाइफबॉय साबुन, 4 रिन साबुन, 1 किलो मिल्क पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, साबुन, सेनिटाइजर, मास्क ,सेनिटरी पैड आदि दिया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को टीकाकरण कराने और टीकाकरण के प्रति समाज मे फैली भ्रांतियों से भी लोगों को जागरूक किया गया। सभी को कोविड नियमो का पालन करने जैसे "दो गज की दूरी अपनाने एवम् मास्क का सदैव प्रयोग करने, साबुन से बार बार हाथ धोने, लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लेने, एकांतवास आदि की जानकारी भी दी गयी।

इस दौरान ग्राम प्रधान मौहम्मद आमिर, इरशाद प्रधान, एक्शन ऐड़ के प्रेरक, गुलनवाज, इजहार, अथर, फराज, अहमद आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top