जिला पंचायत सदस्य को लेकर राजनीति गरमाई-क्रांतिसेना आग बबूला

जिला पंचायत सदस्य को लेकर राजनीति गरमाई-क्रांतिसेना आग बबूला

मुजफ्फरनगर। ककरौली निवासी गोहत्यारे जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के खिलाफ आर पार की लड़ाई का एलान करते हुए क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का गोहत्यारे के घर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे गोहत्यारे के विरुद्ध क्रांतिसेना के आंदोलन पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। बल्कि अब गोहत्यारे के साथ साथ उसके राजनीतिक आकाओ को भी बेनकाब किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को ककरौली निवासी जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के प्रकरण पर कार्यवाही की रणनीति के लिए क्रांति सेना के शहर के प्रकाश चैक स्थित कार्यालय पर जनपद के अनेक हिन्दु संगटनों व सामाजिक संगटनांे के प्रतिनिधियों की सँयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा व संचालन सँयुक्त हिन्दू मोर्चा संयोंजक पंकज भारद्वाज ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोहत्यारे शहनवाज की सम्पति की जांच व उसकी भाजपा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर 13 जून रविवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निवास पर धरना दिया जाएगा। सभी संगठनांे ने सँयुक्त रूप से कहा कि बसपा व सपा सरकार में गोहत्यारों व मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ हिन्दू संगठनांे ने लंबे संघर्ष किए है। जिसके कारण आज भाजपा सरकार सत्ता में आई है और आज भाजपा राज में कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा गोहत्यारों का समर्थन करने को हिन्दू संगठन किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे । क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि हम पिछले 8-9 महीने से हम गोहत्यारे शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे है। कल भी हमने इस विषय मे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। परंतु अफसोस की बात यह है कि इसके तुरंत बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान हिन्दूवादी कहे जाने वाले विधायकांे को साथ लेकर गोतस्कर शहनवाज के घर पहुँच गए और उसे अभय दान दिया । ललित मोहन शर्मा ने कहा कि हम सभी संगठनों के सहयोग से इस आंदोलन को गोतस्कर के खिलाफ कार्यवाही न होने तक जारी रखेंगे । बैठक में मुख्य सँयुक्त हिन्दू मोर्चा संयोंजक पंकज भारद्वाज, विश्व हिंदु परिषद नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, हिन्दू महासभा जिला अध्यक्ष शशांक त्यागी,एन्टी करप्शन प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंघल, हिन्दू स्वाभिमान जिला अध्यक्ष राजू सैनी, अर्चक पुरोहित संघ जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज बिहारी अत्री,झांसी रानी व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की चावल,भ्र्ष्टाचार निवारक समिति महासचिव हरीश पालीवाल , गोकुल गोवंश ट्रीटमेंट सेंटर अध्यक्ष अनुज चैधरी ,हिन्दू शक्ति संघटन जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी ने इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की । बैठक में मुख्य रूप से क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,आनन्द प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, अरुण चैधरी प्रदेश महासचिव हिन्दू महासभा, विनय भारद्वाज सँयुक्त हिन्दू मोर्चा, सचिन कुमार जोगी, हिन्दू महासभा,कप्तान सिद्द नागपाल, अभिनव गर्ग,रविन्द्र सैनी, राजेश कश्यप, देवेंद्र चैहान, शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।।

epmty
epmty
Top