पुलिस के फ्लैग मार्च से थमी ग्रामीणों की सांसे-दिया शांति का संदेश

पुलिस के फ्लैग मार्च से थमी ग्रामीणों की सांसे-दिया शांति का संदेश

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा चेतावनी दी जा रही है कि दबंगता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। नियम विरुद्ध काम करने वाले को अच्छा खासा सबक सिखाया जाएगा।


शनिवार को सीओ जानसठ शकील अहमद एवं प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी की अगुवाई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाने के मद्देनजर क्षेत्रीय गांव में पुलिस फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। कोतवाली क्षेत्र के अनेक गांव में पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान सीओ जानसठ शकील अहमद एवं प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने ग्रामीणों से कहा कि वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शांति के साथ अपने पोलिंग बूथ पर जाएं और अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पंचायत चुनाव की गतिविधियों पर अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। मतदान के दौरान अगर किसी ने भी गड़बड़ी करने या अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

फ्लैग मार्च को देखकर ग्रामीण बुरी तरह सहमे से रहे। इस दौरान सीओ जानसठ शकील अहमद ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। कहीं भी गड़बड़ी की आशंका या अशांति होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। संबंधित के विरुद्ध तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होना है। प्रशासनिक स्तर पर मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और रविवार की शाम सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो जाएगी।





















epmty
epmty
Top