पुलिस की पैनी नजर-नई मंडी पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद

पुलिस की पैनी नजर-नई मंडी पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व और एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय के निर्देशन में नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कार और ट्रैक्टर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपत के लिए हरियाणा से लादकर लाया गया अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लगभग 5 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब और एक कार व ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं।


एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की खपत रोकने के लिए शराब तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रहे हैं। एसएससी के नेतृत्व और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने अपने टीम सहयोगियों के साथ बीबी नगर पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सामने से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। इस दौरान कार चालक रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रुकवा लिया। कार की पुलिस द्वारा जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर से हरियाणा मार्का मैकडॉवेल एवं नाइट ब्लू की 15 पेटियां बरामद हुई।

पुलिस ने इस सिलसिले में थाना आदर्श मंडी शामली के गांव बनत निवासी अमित कुमार पुत्र मांगेराम तथा जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के विजवाड़ा निवासी राहुल कुमार पुत्र विनोद को हिरासत में ले लिया। पुलिस अभी हिरासत में लिए गए आरोपियों व बरामद हुई अवैध शराब को कोतवाली ले जाने की तैयारी में लगी थी कि इसी दौरान शक होने पर सडक से गुजर रहे एक सोनालिका ट्रैक्टर को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। इसके पीछे सेप्टिक टैंक लगा था। पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाशी ली तो उसमें से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान को कुछ शक हुआ तो उन्होंने ट्रैक्टर के पीछे जुड़े सेप्टिक टैंक की तलाशी कराई। उसके भीतर से 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल एवं नाइट ब्लू बरामद हुई। पुलिस ने शराब के इस जखीरे को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में शराब की तस्करी करके ला रहे हरियाणा के जिला पानीपत के थाना समालखा क्षेत्र के नामुड़ा निवासी राजवीर पुत्र रोहतास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार करके थाने लाई और लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया।

एसपी अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने लगभग पांच लाख रूपये कीमत की शराब का जखीरा बरामद करने वाली टीम में शामिल थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, निरीक्षक सुशील सैनी, उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व तपन जयंत, हेड कांस्टेबल हरविंद्र, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार तथा रविंदर एवं कांस्टेबल तरुण कुमार की इस उपलब्धि पर पीठ थपथपाते हुए टीम के सदप्रयासों की प्रशंसा की है।













epmty
epmty
Top