हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा आज जिला मुजफ्फरनगर में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार उर्फ़ साधू की उपस्थिति में भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा उत्सव मंडप में आयोजित किया गया !



दिवाली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिले के कद्दावर नेता एवं विधायक उमेश मालिक उपस्थित रहे ।




दिवाली मिलन कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान (जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड डरगिस्ट एसोसिएशन) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता उपस्थि ।



दिवाली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी प. भगवान् शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक एक दीप प्रज्जवलित करके देश तथा हिन्दू धर्म के उत्थान की भगवान् से प्रार्थना की ।


कार्यक्रम में विभिन्न हिन्दू संगठनों जिनमे सुशील राणा (अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल), देशराज चौहान एवं एड. सतेंद्र सिंह (अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद्), एड. अतुल त्यागी (विश्व हिन्दू परिषद्), पियूष राणा (बजरंग दल),अतुल त्यागी (राष्ट्रीय बजरंग दल), अंकुर राणा (हिन्दू जागरण मंच), ,शिवेश दत्त शर्मा (विश्व हिन्दू महासंघ), प. रामानुज दुबे (श्री राम सेना) ,बागेश अग्रवाल (स्वदेशी जागरण मंच), प. ब्रज बिहारी अत्री (अर्चक पुरोहित महासंघ) ,संजय वाल्मीकि (राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी) , अनुज चौधरी (गोकुल गौ वंश सेवा समिति) , बिजेंद्र धीमान (विश्वकर्मा एकता समिति), विक्की चावला ( एंटी करप्शन), अतुल शर्मा (भ्रष्टाचार निवारण समिति),राजीव धीमान (शाकुम्भरी सेवा समिति) , पवन मित्तल (शहीद भगत सिंह एकता मंच) , चमन लाल कुक्की (शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच), संजय मिश्रा (नवीन मंडी व्यापार संघ), उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, अरुण प्रताप सिंह (तेजस सामाजिक विकास, शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी), टीटू गुज्जर (हिन्दू जनकल्याण ट्रस्ट) संजय वाल्मीकि (राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी) अरुण चौधरी( भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन) विकास खटीक( राष्ट्रीय खटीक समाज) इत्यादि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

epmty
epmty
Top