सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में सम्पत्ति रजिस्टर बनाया जाये : जिलाधिकारी

सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में सम्पत्ति रजिस्टर बनाया जाये : जिलाधिकारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलैक्ट्रैट सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों के साथ अवस्थापना निधि की बैठक कर निर्देश दिये कि शहर व कस्बों में पालीथिन व प्लास्टिक को जब्त करने का अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों में रिक्त पदो की सूची उपलब्ध कराये ताकि पदों पर कार्य करने के लिए अन्य विभागो से कर्मचारियेां को सम्बद्व किया जा सके।



जिलाधिकारी ने एनजीटी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन न करने पर सभी ईओ को कडी फटकार लगाई। उन्होने निर्देश दिये कि शिथिलता पर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कर दी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में निरीक्षण किया जायेगा और डम्पिंग ग्राउड, साॅलिड वेस्ट मेनेजमेंट के कार्यो का निरीक्षण होगा। अगर कही गडबडी मिली तो कार्यवाही की जायेगी।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये कि सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में सम्पत्ति रजिस्टर बनाया जाये।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि एमएसडीपी प्लान के अन्तर्गत पेयजल, हैण्डपम्प आदि का प्रोजेक्ट बनाया जाये। उन्होने नगर पालिका व नगर पंचायतों के कार्यो के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रस्तावों का गहनता से निरीक्षण भी किया।



इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अंजु अग्रवाल, चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी सहित अन्य चेयरमैन, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह सहित सभी नगर पालिका व नगर पंचायतो के ईओ उपस्थित थे।


epmty
epmty
Top