शिव शंभू की गूंज के साथ सावन महोत्सव सत्संग में श्रद्धालु जमकर थिरके

शिव शंभू की गूंज के साथ सावन महोत्सव सत्संग में श्रद्धालु जमकर थिरके
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। सावन के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरनगर के गांधी कालौनी मे आर्ट आफ लिंविग के सत्संग पर श्रद्धालू जमकर थिरके एक से बढकर एक भजन में श्रोता देर रात तक आनन्द लेते रहे सभी ने शिव आराधना कर शिव बाबा से जुडे भजन सुने ।

भजनों की शानदार प्रस्तुति दी ने सावन महोत्सव के सत्संग मे चार चांद लगा दिये





रविवार देर रात शिव शम्भू के भजनों की गूंज गांधी कालौनी मे होती रही। गायक वंदना मित्तल कोऑर्डिनेटर , संजीव जलोत्ररा, ललित शर्मा सोनिया प्रिति ने एक से बढकर एक भजन की शानदार प्रस्तुति दी। ओर सावन महोत्सव के सत्संग मे चार चांद लगा दिये।

गाधी कालौनी मे आर्ट आफ लिविंग संस्था के अनुयायी शेलेन्दर सिह के आवास पर पर यू0पी0 कोर्डिनेटर संजीव जलोत्ररा व इंजिनियर ललित शर्मा, गोपाल ,सोनिया के साथ जनपद के पूरे चैप्टर ने सावन के प्रथम सोमवार के संत्सग का आयोजन बीती रात किया।

सत्संग मे सावन के आगमन पर शिव भगवान से जुडे भजन गाये गये ओर प्रसाद वितरण कराया गया







जिसमे मुख्य रूप से वंदना धीरज , पंकज ने भजन गाये। सत्संग मे सावन के आगमन पर शिव भगवान से जुडे भजन गाये गये ओर प्रसाद वितरण कराया ।

शिव रात्रि पर भव्य संत्सग व रूद्र पूजा का आयोजन कमला फार्म पर होगा

उत्तर प्रदेश कोर्डिनेटर संजीव जलोत्ररा ने बताया कि अब शिव रात्रि पर भव्य संत्सग व रूद्र पूजा का आयोजन कमला फार्म पर होगा।

आयोजन मे अमित रहेजा पकज चावला, शिवानी, सिखी दिनेश ,शालू जलोत्ररा, संजीव जलोत्ररा, वन्दना, पूनम मित्तल, पूनम शर्मा राजू त्यागी, वीणा गोयल, डा0सुधीर लूथरा, काव्य शर्मा, आशीष, आदि का सहयोग रहा।


epmty
epmty
Top