जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो का जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो का जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में भूजल सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु ''जल बचाये जीवन बचाये'' रखा गया है जिस पर आयोंजन केन्द्रित होगें।

जल संरक्षण के लिए प्रत्येक गांव में 5 सोकपिट के गढ्ढ़े बनाये जाये : जिलाधिकारी





जिलाधिकारी ने सभी विभागों,अर्द्धशासकीय सस्थाओं, निगमों को एंव बेसिक शिक्षा विभाग/माध्यमिक शिक्षा परिषद /उच्चतर शिक्षा विभाग/प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं अन्य शिक्षण संस्थान को निर्देश दिये कि इस आयोजन के लिए अपने नियन्त्रणाधीन स्कूल,कालेज,विश्वविधालयों व शैक्षिक सस्थानों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करने के साथ आयोजन का अनुश्रवण करेगें । उन्होने कहा कि जल सरक्षण संसाधनो से सम्बन्धित समस्त विभाग यथा सिंचाई,कृषि,लघु सिंचाई,प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड,पर्यावरण विभाग,भूमि विकास एवं जल संसाधन,ग्राम्य विकास,पंचायतीराज ,पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा उ0प्र0जल निगम समस्त शहरी निकाय,रिमोट सेंसिग एप्लीकेशन सेन्सन एवं प्रोद्योगिकी परिषद,उपकार,बालमी आदि भूजल सप्ताह के आयोजन में समुचित भागीदारी के साथ आवश्यकतानुसार तकनीकी सहयोग प्रदान करेगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5-5 सोक पिट के गढढे बनाये जाये।

16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन





जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराया जायेगा । 16 जुलाई से 22 जुलाई तक स्कूल कालेजो के छात्र-छात्राओ के लिये विभिन्न प्रतियोगिताए,शिक्षकों की सहभागिता,विचार गोष्टी,प्रर्दशनी के आयोजन के साथ सुधारे गये तालाबों, फार्म, पाण्ड, चैकडैम, रूफ टाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, आन फार्म हार्वेस्टिग, एकीकृत जलागम प्रबन्धन से जुडी जल संरक्षण योजनाओं एवं कार्यो का उदघाटन/शिलान्यास/लोकार्पण यथा सम्भव माननीय,जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराये जायेंगे।

भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु भूजल विभाग के अधिकारी उक्त अधिकारियो को समुचित सहयोग प्रदान करे





जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु भूजल विभाग के अधिकारी उक्त अधिकारियो को समुचित सहयोग प्रदान करेगे । भूजल संरक्षण व वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों/गैर सरकारी संगठनों को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने आज विकास खण्ड चरथावल के ग्राम मलीरा के जल संरक्षण अभियान/जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्येा का स्थलीय निरीक्षण किया





बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने आज विकास खण्ड चरथावल के ग्राम मलीरा के जल संरक्षण अभियान/जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्येा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने माध्यमिक विघालय में बनाये गये सोक पिट के गढढे का निरीक्षण किया साथ ही स्कूल में रेना वाटर हार्वेस्टिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अमरूद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी द्वारा सैदपुर कलां ग्राम मे मनरेगा द्वारा कराये जा रहे तालाब की खुदाई व सौन्दर्यकरण के कार्य का निरीक्षण कर वृक्षारोपण भी किया। उन्होने अलावलपुर ग्राम में स्थित तालाब का निरीक्षण व नगला रेई स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये तालाबों की साफ सफाई व पानी भरने का कार्य जारी रहे। उन्होने कहा कि जल का अपव्यय किसी भी सूरत में न होने पाये। उन्होने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि जल को संरक्षित करना है नही तो आने वाली पीढी को पीने के लिए पानी नही बचेगा। उनहोने कहा कि जल का अत्यधिक दोहन न करे। इस अवसर पर एसडीएम सदर, पी डी, बीडीओ चरथावल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top