NCR की क्षेत्रीय योजना 2041 को तैयार किये जाने हेतु सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

NCR की क्षेत्रीय योजना 2041 को तैयार किये जाने हेतु सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फ़रनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना की क्षेत्रीय योजना 2041 तैयार की जानी है।





जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्तर्गत उ0प्र0 प्रभाग में 8 जिले जिनमें गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर एवं शामली है। उन्होने बताया कि आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र उ0प्र0 के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय योजना 2041 तैयार करने में विभिन्न विभागों की सहभागिता तथा क्षेत्रीय योजना 2041 हेतु विभिन्न सेक्टर की सूचना समय से उपलब्ध करायी जानी है।







जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना की क्षेत्रीय योजना 2041 तैयार किये जाने व विभिन्न विभागों की सूचनाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय योजना 2041 को तैयार किये जाने हेतु राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उ0प्र0 प्रभाग के विभिन्न विभागों, अभिकरणों, विकास, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों से सम्बन्धित सेक्टर्स की सूचनाएं एकत्र किये जाने के लिए विभिन्न प्रपत्र तैयार किये जाने है। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने से सम्बन्धित सूचनाएं हार्ड व सोफ्ट काॅपी में दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दे ताकि सभी सूचनाएं संकलित कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड नई दिल्ली को प्रेषित किया जा सके।



इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top