मंत्री की मौजूदगी- भिड़े भाजपाई-किसान, लगे भाजपा मुर्दाबाद के नारे

मंत्री की मौजूदगी- भिड़े भाजपाई-किसान, लगे भाजपा मुर्दाबाद के नारे

मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों को लेकर किसानों में जो आक्रोश है, वह अब मुखर होने लगा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान के सामने कुछ किसानों ने भाजपा मुर्दाबाद और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाये, तो मामला तूल पकड़ गया। भाजपा समर्थकों की किसानों से कहासुनी हो गई, जो कि मारपीट में बदल गई। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।


केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान आज गांव शोरम में राजवीर सिंह की तेरहवी में शामिल होने के लिए गये थे। जब मंत्री डाॅ. संजीव बालियान वहां से निकल रहे थे, तो कुछ ग्रामीणों ने वहां पर भाजपा मुर्दाबाद और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। इससे भाजपा समर्थक नाराज हो गये और उन्होंने किसानों का विरोध किया। धीरे-धीरे दोनों ही पक्षों के बीच चल रही कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों ही पक्षों में आपस में जमकर हाथापाई हुई। बताया जाता है कि मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। मंत्री डाॅ. संजीव बालियान के वहां से जाने के बाद माहौल गर्म हो गया और शोरम में आनन-फानन में पंचायत आहूत की गई। पंचायत में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राजपाल बालियान, अनुज बालियान आदि शामिल रहे। किसान बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। इस मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

वहीं भाजपाईयों ने बताया कि उक्त पंचायत रालोद की है। कुछ रालोद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, जिन्हें ग्रामीणों ने भगा दिया था। वहीं पुलिस ने एक रालोद कार्यकर्ता को जीप में बैठा लिया था, जिसे केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने छुड़वा दिया था।

epmty
epmty
Top