मंत्री कपिलदेव का सफाई को लेकर अधिकारियों को अल्टीमेटम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर विधायक जब सरकार में शामिल हो जाते हैं तो अपने क्षेत्र को नजरअंदाज कर अक्सर सूबे की सियासत में लीन हो जाते हैं और विभिन्न जनपदों के दौरे करने वाले ऐसे माननीय लोगों को जनता दरकिनार भी कर देती है, मगर मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक कपिलदेव अग्रवाल को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बने महीनों बीत गए हैं, मगर वह मुजफ्फरनगर शहर में विकास कार्यों एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने अक्सर शहर की गली मोहल्लों में स्वयं पहुंच जाते हैं।


आज भी उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल शहर के प्रेमपुरी चौराहे पर बेतरतीब कूड़ा डालने एवं गंदगी फैलाने की शिकायत का निरीक्षण करने स्वयं पहुंच गए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के आदेश दिए। बताया जाता है कि कूड़ा डलाव घर का क्षेत्रीय जनता विरोध करती चली आ रही थी, मगर इस जगह पर गंदगी ज्यों की त्यों बनी रहती है । मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के निरीक्षण के बाद जिस तरह से उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अल्टीमेटम दिया है उससे लगता है कि सफाई व्यवस्था इस जगह पर दुरुस्त हो जाएगी।


इसी मौहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता रोहित जैन मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निरीक्षण के बाद उम्मीद जता रहे हैं कि अब इस जगह पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी जिससे मोहल्ले के लोगों को गंदगी और बदबू से छुटकारा मिल जाएगा। रोहित जैन कहते है " मंत्री जी जनता की शिकायत पर जिस तरह से तत्परता से काम करते है उनका यह अंदाज उनको अन्य नेताओं से अलग रखता है।

epmty
epmty
Top