उत्साह में हैं कारसेवक : अमरीश गोयल

उत्साह में हैं कारसेवक : अमरीश गोयल

मुजफ्फरनगर अयोध्या आंदोलन में कारसेवक रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित 1983 में एकात्मता रथयात्रा में भारत माता व गंगा माता का अपने खंड गंगोह में अनेकों स्थानों पर पूजन संपन्न कराया श्री राम जन्मभूमि पर लगे ताले को खुलवाने के लिए श्री राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति द्वारा 1984 में श्री राम जानकी रथ यात्रा के आयोजन में अनेकों स्थानों पर यात्रा का स्वागत सत्कार में भागीदारी रही ।

सन 1990 में बजरंग दल की धर्म जागरण यात्रा के आयोजन में जनपद स्तर पर अनेकों प्रकार से यात्रा के सुचारू संचालन में योगदान दिया ।

सन 1990 से 1992 तक लगातार राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में सक्रिय भागीदारी रही आंदोलन के दौरान गिरफ्तारी भी हुई एवं अनेकों प्रकार से संघर्ष किया कई बार अयोध्या की यात्रा की एवं अयोध्या में आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की .

आज 500 वर्षों के संघर्ष के उपरांत अनेकों आंदोलन एवं लंबी अदालती लड़ाई के बाद आज हिंदू समाज के समक्ष यह शुभ अवसर आया है कि 5 अगस्त को हमारे मन में बसने वाले अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है जो भी अयोध्या आंदोलन के साक्षी रहे हैं कारसेवक रहे हैं वह सभी आज प्रसन्न है एवं उल्लास व्यक्त कर रहे हैं और 5 अगस्त का दिन पूरा हिंदू समाज दीपावली के रूप में मनाने जा रहा है

epmty
epmty
Top