आईपीएस अभिषेक का अभियान- एसआई दीपक ने मनाया जीवन का पहला बर्थ डे

आईपीएस अभिषेक का अभियान- एसआई दीपक ने मनाया जीवन का पहला बर्थ डे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जनपदीय पुलिस कर्मियों मोटिवेशन के लिए अफसर का नेचर और कार्य व्यवहार काफी मायने रखता है। यूं तो हर अफसर की अपनी प्राथमिकताएं, नेचर और नजरिया होता है, सभी चीजों को अपने इसी नजरिये से लेते हैं, लेकिन जनपद में पुलिस की कमान संभालने वाले आईपीएस अभिषेक यादव ने जिस नजरिये के साथ अपने पुलिस कर्मियों का दिल भावनाओं की गहराईयों तक जाकर छुआ है, उसी का नतीजा है कि आज जनपद में पुलिसिंग बेहतर हो रही है। थानों में तनाव नहीं जश्न नजर आता है। पुलिस कर्मचारी लगातार ड्यूटी के बाद भी आज अपने कप्तान का गुणगान करता है। अभी बाबरी मस्जिद बरसी के लिए दो दिनों तक लगातार सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रही पुलिस फोर्स में थकान नहीं नजर आती है। यह सारा कमाल कप्तान अभिषेक यादव के मोटिवेशन का ही है। इस मोटिवेशन में उनका बर्थ डे कैम्पेन कमाल कर रहा है। फोर्स में इस अभियान ने एक नया जोश पैदा किया है।

एसएसपी अभिषेक यादव खुद युवा हैं, तो उनके व्यक्तित्व व्यवहार और अभियानों का असर युवा पुलिस कर्मियों पर भी खासा बना हुआ है। जिस प्रकार से वह पुलिस फोर्स को सड़कों पर खड़े होकर अपराध उन्मूलन के लिए मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं, यह विरले ही अफसरों में नजर आता है, यही कारण है कि उनके द्वारा चलाये गये हर अभियान का रंग 'चोखा' ही नजर आता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बर्थ डे अभियान चलाया तो उसने थानों में प्रतिस्पर्धा के बजाये पारिवारिक माहौल पैदा किया है। इससे पुलिस कर्मचारी कार्य के तनाव के बीच ही एक दूसरे से भावुक स्तर पर जुड़े हैं। इस दौरान ऐसे भी पुलिस कर्मी सामने आये, जिन्होंने अपने जीवन में बर्थ डे मनाने की बात सोचना भी दूर की कौडी समझ ली थी, कुछ ऐसे भी रहे, जिनके द्वारा जीवन में बर्थ डे ही पहली बार मनाया गया। ऐसे ही एक पुलिस कर्मचारी हैं, युवा उप निरीक्षक दीपक कुमार।


देश, प्रदेश और समाज की सेवा का जज्बा लेकर यूपी के गाजियाबाद जनपद के निवासी दीपक कुमार ने पुलिस फोर्स को चुना। दीपक कुमार उप निरीक्षक बने और समर्पण का लक्ष्य लेकर सेवा में जुट गये। 2017 बैच के उप निरीक्षक दीपक कुमार को पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में ही मिली। उनको अण्डर ट्रायल पहली बार तितावी थाना क्षेत्र में तैनात किया गया। वहां पर ट्रेनिंग के दौरान ही दीपक कुमार ने अवैध असलाह का कारोबार करने वालों को दबोचने का काम किया। तितावी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको हाल ही में शहर कोतवाली में तैनात किया गया है। आज कोतवाली परिसर में दीपक का बर्थ डे मनाया गया। एसएसपी अभिषेक यादव का बधाई संदेश शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने उनको दिया और केक काटकर शुभकामनाएं दी।

दीपक कुमार के जीवन में यह पहला अवसर था, जबकि उनके जन्म दिवस पर इस तरह केक काटा गया हो। दीपक कुमार बताते हैं कि उन्होंने जीवन में कभी अपना जन्म दिन नहीं मनाया और ये भी नहीं सोचा था कि सेवा में आने के बाद इस प्रकार से उनका जन्म दिन कोतवाली में मनाया जायेगा। उन्होंने आईपीएस अभिषेक यादव के इस बर्थ डे अभियान को विभागीय कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि वह बहुत प्रसन्न है। एक परिवार जैसा माहौल इससे पैदा हो रहा है। तनाव के बीच ही रहकर पुलिस कर्मियों को खुशी के पल मिलने से उनमें कार्य के प्रति नया जोश उत्पन्न होता है। उन्होंने इस अभियान के लिए कप्तान अभिषेक का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में कार्य के बोझ और चुनौतियों के बीच यह अभियान एक नया दीपक रोशन करने जैसा प्रयास है।

epmty
epmty
Top