महंगाई की मार- चूल्हे से फिर उठा धुआं- स्कूटी को मिला आराम

महंगाई की मार- चूल्हे से फिर उठा धुआं- स्कूटी को मिला आराम

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना से जुडी महिलाओं ने रसोई गैस और पैट्रोल व डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढोत्तरी के विरोध में घर की चाहरदीवारी से बाहर निकलकर शहर की सडकों पर प्रदर्शन किया और शिवचौक की परिक्रमा करते हुए भगवान आशुतोष से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की।

सोमवार को क्रांति सेना की महिला इकाई व नगर इकाई ने संयुक्त रूप से डीजल- पेट्रोल व गैस सिलेंडरों पर प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया! जिसमें क्रांति सेना की महिला इकाई ने चूल्हे पर रोटी- सब्जी बनाई एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने रेहडे पर स्कूटी रखकर केंद्र सरकार की सद्बुद्धि हेतु शिव चैक की परिक्रमा की।


इस अवसर पर जिला प्रभारी शरद कपूर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मोदी सरकार के अच्छे दिन दिखाने की असलियत धीरे-धीरे अब जनता के सामने आ रही है। केंद्र सरकार आम जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। सरकार ने गरीबों की मदद के नाम पर लोगों को गैस सिलेंडर फ्री में बांटे, मगर गैस के रेट दो गुना कर दिये है! डीजल- पेट्रोल पर प्रतिदिन रेट बढा-बढा कर लागत से 3 गुना दाम कर दिये गये है! जिसके कारण देश में खाद्य सामग्रियों के रेट आम आदमी के बजट से बाहर होते जा रहे हैं ! उन्होंने कहा कि सरकार अब आम आदमी का खून चूसना बंद कर बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करें! वरना जो जनता गद्दी पर बिठा सकती है तो गद्दी से उतार भी सकती है! नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को खुश करने के चक्कर में आम व्यापारियों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार करने का प्लान बना रही है। आम जनता का पेट चीन- पाकिस्तान की बातें कर -कर नहीं भरेगा। उन्हें दो वक्त की रोटी भी चाहिए! क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के कारण महिलाओं को घर चलाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है, वरना आने वाले समय में सरकार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान पिंकी देवी, सोनी वर्मा, बाला देवी, प्रेमलता शर्मा, सरिता शर्मा, कमलेश शर्मा, रेनू पाल, मीनू देवी, किरण देवी, जिला महामंत्री देवेंद्र चैहान, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चैधरी, क्रांति सेना नेता राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री आलोक अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, जॉनी पंडित, नगर सचिव बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा, रविंदर सैनी, नितिन शर्मा, गोपी वर्मा आदि उपस्थित रहे!

epmty
epmty
Top