गांधी जयंती पर ''प्लाॅगिंग रन'' में सड़कों से कूड़ा उठाने दौड़ा स्वास्थ्य विभाग

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर सरकारी विभागों में भी गांधी जयंती पर काफी हलचल नजर आयी। शासन से आये निर्देशों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान को स्वच्छता ही सेवा से जोड़ते हुए ''दो अक्टूबर को दो किलोमीटर'' दौड़ को सुनिश्चित किया गया। इसमें दौड़ते हुए सड़कों से कूड़ा उठाकर लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों के प्रति जागरुक किया गया।


गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आज ''फिट इंडिया प्लाॅगिंग रन'' और ''स्वच्छता का इरादा'' के साथ एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक से मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कम्पनी बाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक प्लास्टिक का कूड़ा उठाया गया, साथ ही सभी का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए फिट इंडिया प्लाॅगिंग रन के अंतर्गत दौड़ भी की गई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः बंद करें।


उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि सभी देष को स्वच्छ बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें तथा प्रतिदिन कम से कम दो किलोमीटर दौड़ने या तेज गति से अवष्य चलने का प्रयास करें। इसके पष्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राश्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर षास्त्री जी के चित्रों पर फूलमालाएं अर्पित की गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके ओझा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेष गुप्ता, डा. गीतांजली वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top