खतौली गंग नहर पर विकसित पिकनिक प्वाइंट पर गंगा आरती की भव्य शुरुआत

खतौली गंग नहर पर विकसित पिकनिक प्वाइंट पर गंगा आरती की भव्य शुरुआत

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली गंग नहर के जीटी रोड पुल पर क्षेत्रीय विधायक की पहल पर विकसित किये गए पिकनिक पॉईंट पर मकर संक्रांति पर हुए भव्य आयोजन के बीच गंगा आरती की शुरुआत की गई।


जीटी रोड पर नगर के बाहर से होकर गुजर रही गंग नहर पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी के प्रयास से एमडीए के माध्यम से विकसित किए गए पिकनिक पॉइंट पर बृहस्पतिवार को मकर सक्रांति के मौके पर आयोजित किए गए भव्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एमडीए सचिव महेंद्र सिंह और एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने ने संयुक्त रुप से मां गंगा का विधिवत पूजन करते हुए गंग नहर पर गंगा आरती की शुरुआत कराई। मकर सक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित किए गए इस आयोजन में क्षेत्र व आसपास के गांवों के अलावा शहर के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया।


इस मौके पर खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा श्रावण और फाल्गुन मास के महीने में करोड़ों कांवड़ियें तीर्थनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने आराध्य भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए गंग नहर की पटरी और नगर से होकर गुजरते हैं। खतौली में पिकनिक पॉइंट के विकसित होने पर कांवड़ियों को आराम करने के साथ पूजा अर्चना की सुविधा भी मिलेगी। पिकनिक प्वाइंट के निर्माण से नगर के विकास को भी चार चांद लगेंगे। पिकनिक पॉइंट पर आये लोग नगर में मिनी हरिद्वार का एहसास कर सकेंगे।


उन्होंने बताया कि गंग नहर पिकनिक पॉइंट पर प्रतिदिन गंगा आरती के आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जिसकी देखरेख में रोजाना गंगा आरती के अलावा पिकनिक प्वाइंट की देखभाल भी सुचारु रुप से की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास नगर और क्षेत्र के विकास का है। लोगों को आधुनिक सुख सुविधाएं मिले, इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं। आयोजन के मौके पर अनेक प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top