मुजफ्फरनगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव आखलौर के जंगल में अधिग्रहित की जा रही भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों व अधिकारियों के बीच हुई समझौता बातचीत के बाद धरना समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि रोहाना क्षेत्र के गांव कछौली, जटनंगला, बधाईखुर्द, आखलौर आदि की भूमि रेल कोरिडोर के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गयी है। जिसका सर्किल रेट के आधार पर भुगतान भी कर दिया गया था। आज रोहाना क्षेत्र के गांव आखलौर में पहुंचे अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ,सी ओ सिटी राजेश द्विवेदी मय फोर्स के जमीन की पैमाइस कर कब्जा लेना पहुंचे तो गांव के किसान एकत्र हो गए।

किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में जमीन पर कब्जा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू ने खेत में खड़ी फसल काटने के लिये 15 दिन का समय व अधिग्रहित भूमि पर खडी फसल के भी मुआवजे की मांग की जिस पर प्रशासन ने किसानों को समय दे दिया है।

आखलौर गांव के किसान राजीव त्यागी, पूर्वप्रधान, रोहित एडवोकेट, नितिन त्यागी, बबलू, अरविंद, ईश्वर ने प्रशासन को अधिग्रहण करने के लिए सहमति दे दी है ।

इस अवसर पर भाकियू नेता कुशलवीर ,विकास शर्मा, बबलू प्रधान महावलीपुर, मनोज,आदि लोग उपस्थित थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top