आखिरकार हत्थे चढ ही गया शराब तस्कर

आखिरकार हत्थे चढ ही गया शराब तस्कर

मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव की चल रही गतिविधियों के बीच शराब तस्कर भी अपने मुनाफे की संभावनाएं तलाश करने में लगे हुए हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर तस्करी करके लाई जा रही शराब को अपने कब्जे में लेते हुए आबकारी और पुलिस विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेजी के साथ चल रही है। संभावित उम्मीदवार मतदाताओं के बीच अपनी जीत की संभावनाएं टटोलते हुए जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। उधर शराब तस्कर भी सक्रिय होकर पंचायत चुनाव का लाभ उठाने की कोशिशें करते हुए सक्रिय हो गये है। जीरो ड्रग्स अभियान चला रही पुलिस और आबकारी विभाग भी शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब को बरामद कर रहा है। सोमवार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना का संज्ञान लेते हुए आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व थाना नई मंडी पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की अगुवाई में दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर श्री राम स्वीट्स के समीप चेकिंग अभियान चलाते हुए कार में शराब की तस्करी करके ला रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी लिए जाने पर भीतर से 23 पेटी अवैध शराब तोहफा मार्का बरामद हुई। उक्त शराब मारुति कार में लादकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना नाम शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम निवासी इरफान पुत्र अयूब बताया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, शैलेश कुमार, राकेश गिरी और थाना नई मंडी कोतवाली के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व कांस्टेबल कपिल कुमार व अरुण कुमार आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top