यूपी में जल्दी गन्ना पेराई सत्र - किसानों को मिला लाभ

यूपी में जल्दी गन्ना पेराई सत्र - किसानों को मिला लाभ

मुज़फ्फरनगर।यूपी में गन्ना विभाग ने मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व एंव अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी के प्रयास से इस वर्ष जनपद की चीनी मिलों द्वारा पहले वर्ष के सापेक्ष जल्दी पेराई प्रारम्भ करने से इस वर्ष 16.66 लाख कुंतल गन्ने की अधिक पेराई की गई।

गौरतलब है कि इस वर्ष चीनी मिलों द्वारा पेराई गत वर्ष के सापेक्ष जल्दी करने से किसानों का अधिक गन्ना चीनी मिलों को आपूर्ति हुआ है और किसानो के खेत गेहूं बुवाई हेतु खाली हो गये हैं। इससे किसानों मे ख़ुशी है। अधिक पेराई होने से 1.17 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन भी अधिक हुआ है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने समय-समय पर चीनी गन्ना आपूर्ति व्यवस्था एवं किसानों समस्यओ की समीक्षा की तथा सभी चीनी मिलों को निर्देश दिये गये कि चीनी मिलों पूर्ण क्षमता के साथ चलाये। इसी के साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे किसानों का गन्ना समय से आपूर्ति कराये तथा छोटे किसानो का नियमानुसार गन्ना आपूर्ति मे प्राथमिकता प्रदान की जाये, ताकि सभी किसान समय पर अपना गन्ने का खेत खाली कर गेहू की बुवाई कर सके।

गन्ना किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये तथा उन्हे किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

मुज़फ्फरनगर के जिला गन्ना अधिकारी डा.आर.डी.द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा संचालित ई.आर.पी. व्यवस्था के अन्तर्गत किसानों की समस्याओ का त्वरित गति से निस्तारण हो रहा है। इस व्यवस्था से पूर्व कई-कई दिन बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होता था परन्तु अब किसानों अपनी समस्या विभागीय वेबसाईट और ई-गन्ना ऐप पर दर्ज करा सकते है जो सम्बन्धित समिति और चीनी मिल मे पहुंच जायेगी और तत्काल कृषक की समस्या का समाधान हो जायेगा। इसके अतिरिक्त गन्ना विभाग एवं सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा भी टोल फ्री नम्बर पर 18001213203 ,18001035823 किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। डा.द्विवेदी ने कहा कि शासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा गन्ना क्रयकेन्द्रो पर लगातार छापेमारी कर घटतौली पर अंकुश लगाया गया है। शासन के आदेशनुसार बढती हुई ठण्ड को देखते हुए सभी चीनी मिलो किसानों एवं उनके पशुओं हेतु पानी, अलाव तथा आराम करने हेतु शैड की व्यवस्थाएं कराई जा रही है

epmty
epmty
Top