मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का मौका ना गँवाए

मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का मौका ना गँवाए
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 23.12.2019 से 22.01.2020 तक घर-घर भ्रमण करते हुए निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम दर्ज किये जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29.12.2019, 05.01.2020 एवं 12.01.2020 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन तिथियों पर सभी बूथ लेविल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक उपस्थित रह कर जनसामान्य से दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अर्ह0 मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में जांच लें यदि उनके नाम में कोई त्रुटि है उसे संशोधित कराया जाना है या नया नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराया जाना है या मृत्यु/स्थान परिवर्तन/डुप्लीकेट इन्ट्री होने के कारण नाम अपमार्जित कराया जाना है तो इस अवधि में यह कार्य निम्न फार्मों के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होने बताया कि फार्म-6 पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन, फार्म-6क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन, फार्म-7 मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन,- फार्म-8 निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन तथा फार्म-8क निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्रं रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए) के माध्यम से कर सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था www.ceouttarpradesh.nic.in की वेबसाइट पर On line service for voters बटन पर क्लिक करें उक्त बटन पर क्लिक करने पर National Voters Service Portal (nvsp.in) खुल जाएगा जिसे अपने मोबाइल नम्बर पर register करें, तत्पश्चात् login के उपरान्त फार्मस के tab पर क्लिक करें। क्लिक करने पर प्रारूप-6, 6क, 7, 8 एवं 8क इत्यादि प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि तत्पश्चात् निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने हेतु from.6/प्रारूप-6 प्राप्त हो जाएगा जिसे भर कर आप अपना नाम नामावली में सम्मिलित कर सकते हैं। यदि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित आपकी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित है तो Correction of entries in electoral roll पर click करने पर form.8/प्रारूप-8 खुल जाएगा जिसे भर कर आप अपनी प्रविष्टि को शुद्ध करा सकते हैं। प्रवासी भारतीयों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए Apply online for registration of overseas voter पर click करने पर प्रारूप-6क/form.6A उपलब्ध हो जाएगा।

सभी फार्म तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र से प्राप्त अथवा वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त ऊपर दिये गये पोर्टल पर अपना नाम Search Your Name in electoral roll बटन द्वारा निर्वाचक नामावली में खोज सकते हैं। कृपया आपसे अनुरोध है कि मतदाता सूचियों को अद्यावधिक एवं पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

epmty
epmty
Top