डीजल पेट्रोल 100 के पार-RLD ने भरी हुंकार-किया जोरदार प्रदर्शन

डीजल पेट्रोल 100 के पार-RLD ने भरी हुंकार-किया जोरदार प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने देश में रोजाना बढ़ती डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में शहर में जोरदार जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रकाश चौक पर पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं की रोके जाने पर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। अधिकारियों ने वहीं पर पदाधिकारियों से ज्ञापन लेकर रालोद के प्रदर्शन को समाप्त कराया।


सोमवार को जनपदभर के रालोद कार्यकर्ता सवेरे से ही पार्टी के सरकुलर रोड स्थित कार्यालय पर जुटना शुरू हो गए थे। युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने एक ट्रैक्टर पर स्पीकर लगाकर उसमें स्लोगन रिकॉर्ड करा रखे थे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में पूछा जा रहा था कि पेट्रोल के दाम घटे की नहीं घटे, डीजल के दाम घटे की नहीं घटे, खाद्य पदार्थों के दाम घटे की नहीं घटे,


जिसके जवाब में पीछे पीछे चल रहे कार्यकर्ता नहीं-नहीं के नारे लगा रहे थे। पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए कार्यकर्ता जुलूस के रूप में इकटठा होकर महावीर चौक पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग आदि कराकर उन्हे रोकने की व्यवस्था कर रखी थी। स्वयं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे। लेकिन रालोद कार्यकर्ता महावीर चौक को पार कर कलेक्ट्रेट की तरफ चौधरी चरण सिंह अमर रहे, चौधरी अजीत सिंह अमर रहे, जयंत चौधरी जिंदाबाद आदि के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता पूरे जोश में आगे बढ़ रहे थे ।.

प्रकाश चौक पर पुलिस ने पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी ताकि कलेक्ट्रेट तक कार्यकर्ता न पहुंच सके। प्रकाश चौक पर रालोद के वरिष्ठ नेताओं और प्रशासन के बीच वार्ता हुई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के आग्रह पर युवा रालोद की तरफ से जिलाध्यक्ष विदित मलिक और शहर अध्यक्ष काजी शहीर आलम द्वारा अपना ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया। जिसमें बढ़ते डीजल, पेट्रोल के दामों पर अंकुश लगाने, रसोई गैस की कीमत कम करने तथा खाद्य पदार्थों की कीमतों पर हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने जैसी मांगे शामिल थी !

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, महानगर अध्यक्ष राजू आढ़ती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, कंवरपाल फौजी, सूरज बालियान, गौरव बालियान, संजीव चौधरी, मास्टर उदयवीर सिंह, अंकित सहरावत, गज्जू पठान जिला पंचायत सदस्य, बाबा मोमिन जौला, सार्थक लाटियान, काजी फ़ैज़, नौमान खान, विकास कादियान, आदेश तोमर, रवित राठी, विकास मुखिया, कार्तिक मलिक, मयंक बालियान, जगपाल नेता आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top