दिल्ली का विकास माॅडल चाहती है यूपी की जनताः हाजी यूनुस

दिल्ली का विकास माॅडल चाहती है यूपी की जनताः हाजी यूनुस

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब प्रदेश में दिल्ली जैसा विकास माॅडल चाहती है। लम्बे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार से यूपी की जनता त्रस्त हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा मधुबन रेस्टोरेंट में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्तफाबाद विधायक एवं मुजफ्फरनगर चुनाव प्रभारी हाजी यूनुस व मुजफ्फरनगर प्रभारी अंकुश चौधरी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए उनसे सुझाव आमंत्रित किये। विधायक हाजी यूनुस ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में विकास का जो माॅडल पेश किया है, उसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार के कारण परेशान है। बिजली के दाम बहुत अधिक है, जिससे आम जनमानस बुरी तरह से प्रभावित है। स्कूलों की स्थिति बदहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में दवाइयां समय से नहीं मिलती है। कई अस्पतालों में तो डाॅक्टर तक मौजूद नहीं है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वह सब जनता को दिया, जिसकी जनता ने मांग की थी।

उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली के विकास माॅडल को पसंद कर रही है और अब प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है। जिला प्रभारी अंकुश कि चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा नहीं, वरन आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह किसानों, आम लोगों व महिलाओं के मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं। जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने पार्टी के संगठन विस्तार को बूथ तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया। इस दौरान सभी प्रकोष्ठों व विधानसभाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे। शाम के समय गांव हाजीपुर में पहुंचे विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अंकुश चौधरी, जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी, जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन, कोषाध्यक्ष शहजाद नबी जैदी, जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी, डॉक्टर मुसर्रत नबी, कुलदीप तोमर, सिताब त्यागी, प्रोफेसर अनिल, कैसर अली एडवोकेट, बिलाल राणा, शाहनवाज सिद्दीकी, नईम सिद्दीकी, आबाद कुरैशी, गुलफाम सिद्दीकी, आफताब आलम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top