कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर की अंकुश लगाने की मांग

कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर की अंकुश लगाने की मांग

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा शहर तहसील के सामने कंपनी बाग में स्थित पैट्रोल पम्प पर जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के संयुक्त नेतृत्व में जिला एवं शहर कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि के विरोध में एकत्रित होकर धरना दिया।


जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पिछले 1 साल के अंदर करीब ढाई लाख रुपए पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि करके मुनाफाखोरी की है, जिससे संपूर्ण देश की जनता परेशान है। उनके द्वारा बताया गया कि आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर पर बैरल के आसपास है और आज तेल की कीमत वर्तमान समय में कम होनी चाहिए थी। जबकि केंद्र की यूपी सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सन् 2013 में 107 प्रति बैरल थी जब पेट्रोल-डीजल के दाम 80 हुआ करते थे।

आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम 70 प्रति बैरल है तो बीजेपी की सरकार जनता द्वारा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कम हुई कीमत का लाभ नहीं दिया जा रहा है। देश की जनता से केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लूट की जा रही है, जो कि देश हित में नहीं है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का संपूर्ण भारत में विरोध करती है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा जिस तरह से पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती जा रही है वह निंदनीय है।

क्योंकि डीजल और पैट्रोल के दाम बढ़ने से आम जनता पर महंगाई की मार पड रही है आज पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई महंगी हो गई है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। मौजूदा सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है, सरकार इस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चलते आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है और सरकार से मांग करते हैं कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों पर अंकुश लगाया जाये। वरन मजबूरन कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार है।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, देवेन्द्र कश्यप, आकिल राणा, सलीम मलिक, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, अरमान मूनसन,युगल किशोर भारती,मदन शर्मा, विक्रांत पवांर, सतीश शर्मा,मौ फिरोज,पं प्रहलाद कौशिक,नीलम गौतम,शारदा देवी, अनिता ठाकुर, अशोक वर्मा, अब्दुल्ला काजी,शबाना,मुकुल शर्मा,अरशद सिद्दीकी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,कमल मित्तल, डॉ मतलूब अली,काजी सुल्तान,नवनीत सिंघल,सगीर मलिक, फैय्याज सलमानी, योगराज, अमित रोहेला,बी बी गर्ग आदि,सीनियर कांग्रेसी नेता, कई वार्डों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरने में शामिल हुए।

epmty
epmty
Top