सर्द सुबह मंत्री कपिल देव ने न्यूज़ हाॅकर्स संग की चाय पर चर्चा

सर्द सुबह मंत्री कपिल देव ने न्यूज़ हाॅकर्स संग की चाय पर चर्चा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर चार जनवरी 2020 की एक कोहरे की चादर में लिपटी शीतलहर के प्रकोप से जूझती एक सुबह, रोजमर्रा की ही भांति थी, इस दिन अलसुबह सर्द प्रहार सहते हुए शहर के झांसी रानी पार्क के समीप नेशनल न्यूज एजेंसी पर लोगों तक बीते दिन का ताजा हाल पहुंचाने के लिए हाॅकर्स अखबारों की गिनती करते हुए अपनी अपनी साइकिलों और अन्य वाहनों पर बांधने में व्यस्त थे, न्यूज एजेंसी पर कुछ बदला नहीं था, लेकिन अचानक ही जब गुजरती रात के अंधियारे में कोहरे को चीरते हुए पुलिस एस्काॅर्ट के साथ एक चमचमाती गाडी वहां पहुंचती हैं। इस गाड़ी को देखकर वहां पर अखबारों को संवारने में जुटे हाॅकर्स चैंक जाते हैं, गाड़ी से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल उतरते हैं, उनके साथ कुछ अन्य साथी भी थे। मंत्री कपिल देव उतरकर सीधे हाॅकर्स के बीच पहुंचते हैं और उनका हालचाल पूछने लगते हैं। मंत्री कपिल देव की यह सादगी देखकर हाॅकर्स में उत्साह नजर आता है। सभी उनसे मिलते हैं और देर तक बातों का सिलसिला चलता है। यहां मंत्री कपिल देव हाॅकर्स को चाय पिलाते हैं। उनके साथ 'चाय पर इस चर्चा' को हाॅकर्स यादगार बताते हैं।






जी हां ! उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव इसी सादे और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र में पहचाने जाते हैं। वह शुरूआत से ही जनता के बीच अपने कार्य-व्यवहार को लेकर प्रिय बने रहे हैं। उनका यही अंदाज विरोधियों को भी जीतने का काम करता है। कपिल देव मुजफ्फरनगर शहर सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वह राज्य सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री होने का दायित्व निभा रहे हैं। अपने क्षेत्र में जनता के बीच वह काफी घुले मिले रहते हैं। क्षेत्र में जनता के सुख दुख की खबर रखते हैं। हर क्षण उनके बीच रहने का प्रयास करते हैं और सभी की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए संवेदनशील रहते हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीर 04 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल होती है, इन तस्वीरों में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव सवेरे करीब 5 बजे हाॅकर्स के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। झांसी की रानी की मूर्ति के पास फायर ब्रिगेड के सामने प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहुंचकर न्यूजपेपर डिस्ट्रिब्यूटर्स (हाॅकर्स) से मिलकर उनका हालचाल पूछा और सबको चाय पिलाई। मंत्री कपिल देव कहते हैं, ''कडाके की ठंड हो, भयंकर गर्मी या फिर झमाझम बारिश हो, प्रतिदिन सुबह 4 बजे अपने घरों से निकलकर जनता के पास अखबार पहुंचाना न्यूज पेपर डिस्ट्रिब्यूटर्स (हाॅकर्स) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने सभी हाकर्स से इसके बारे में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया और कहा कि जब तक लोग लिहाफ से बाहर नहीं निकलते, समाचार पत्र वितरक उनके दरवाजे पर जन जागरण का कार्य करते हैं। बता दें कि वर्तमान में राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल राजनीतिक जीवन से पहले शुरूआत में एक पत्रकार भी रहे हैं। यही वजह है कि वह न्यूजपेपर डिस्ट्रिब्यूटर्स (हाॅकर्स) के जीवन संघर्ष और उनकी समस्याओं से भली प्रकार परिचित हैं।

इस अवसर पर शिवराज त्यागी, प्रदीप कुमार मलिक महासचिव जिला बार संघ, नीरज कान्त मलिक एडवोकेट, मनु मलिक एडवोकेट, आशीष त्यागी एडवोकेट, अनुज गोयल, देवेंद्र अरोरा आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top