जंगल में चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

जंगल में चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए जंगल में फैक्ट्री लगाकर बनाए जा रहे अवैध शस्त्र मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से बने हुए एवं अधबने शास्त्रों के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई जनपदों के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


शनिवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बात करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर भोपा थाना अध्यक्ष ने एक टीम गठित कर ग्राम हाजीपुर के जंगल में छापामार कार्रवाई की।

जहां पर चलाई जा रही शस्त्र फैक्ट्री में जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी मुकर्रम पुत्र मुखिया उर्फ शहीद देसी तमंचों का निर्माण करता हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस को 315 बोर की चार देसी बंदूक, 12 बोर की एक देसी बंदूक, 315 बोर के तीन तमंचे, 12 बोर के 20 तमंचे, एक अधबना तमंचा तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने थाने लाकर जब आरोपी मुकर्रम की कुंडली कंगाली तो उसके खिलाफ जनपद हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों पर चोरी, गैंगस्टर और आयुध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से भी अधिक अभियोग दर्ज मिले। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top