सिद्धपीठ पर लगेगा वार्षिक मेला- भक्तों को दी जायेगी चमत्कारिक भभूत

सिद्धपीठ पर लगेगा वार्षिक मेला- भक्तों को दी जायेगी चमत्कारिक भभूत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। नदी घाट स्थित देवी मंदिर सिद्धपीठ पर तिल्हैंडी को वार्षिकोत्सव के मौके पर मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को चमत्कारिक भभूत व काले धागे का वितरण किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार नदी घाट स्थित देवी मंदिर सिद्धपीठ पर मां शाकुम्भरी व मां बालासुंदरी की संयुक्त ऐतिहासिक पीठ है। सिद्धपीठ में प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है। तिल्हैंडी पर आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में माता रानी के आशीर्वाद से चमत्कारिक भभूत व विघ्न-बाधा हरने वाले काले धागे का वितरण किया जायेगा। प्राचीन देवी मंदिर समिति के सेवक व प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि मेले के दिन प्रातः 7 बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी, जो देर रात्रि तक जारी रहेगी। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे मंदिर में पधारकर माता रानी का दर्शन कर धर्मलाभ कमाएं। यह सिद्धपीठ उत्तरी भारत की सिद्धपीठ है, जहां श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उत्तरी भारत, लखनऊ, दिल्ली आदि से श्रद्धालु मंदिर में आकर शीश नवाते हैं। अनेक राजनेता व जनप्रतिनिधि भी यहाँ के चमत्कार को नमस्कार कर लाभान्वित हो चुके है।














  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top