उत्तर प्रदेश को 'आप' देगी दिल्ली जैसी सुविधाएंः बालियान

उत्तर प्रदेश को आप देगी दिल्ली जैसी सुविधाएंः बालियान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गयी है। जिले के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार की सुविधाएं दिल्ली में पार्टी द्वारा नागरिकों को मुहैया कराई गई हैं, यदि पार्टी की सरकार बनती है, तो वही सुविधाएं उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मिलेगी। पार्टी विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेगी।

जानकारी के जिला रूड़की रोड स्थित गोयला भवन जिला कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रभारी अंकुश चैधरी ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी स्कूल के मुद्दे पर बहस की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। वे आगामी 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में खुली बहस होनी चाहिए और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रदेश और देश को पता चलना ही चाहिए कि किसका शिक्षा और स्वास्थ का मॉडल बेहतर है और किसके दावे खोखले हैं। जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा दिल्ली में नागरिकों को जिस प्रकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा जैसी सहूलियत दी जा रही हैं, उन पर उत्तर प्रदेश की जनता का भी हक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक जितनी भी पार्टियां आई हैं, उन्होंने सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर ही चुनाव लड़ा है।


आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद जाति-धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने की तस्वीर बदलेगी। अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार आदि मुद्दों पर बात होगी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली विकास मॉडल को दुनिया ने सराहा है, अब वही माॅडल उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के चुनावी रण में उतरने के ऐलान करने मात्र से ही उत्तर प्रदेश के मंत्री अब स्कूल और हॉस्पिटल जैसे मुद्दों पर बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाती है कि उत्तर प्रदेश को वही सब सुविधाएं मिलेंगी, जो दिल्ली की जनता को मिलती है। मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, 24 घंटे बिजली, चमचमाते सरकारी स्कूल, महिला सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, रोजगार जैसी सुविधाओं को उत्तर प्रदेश की जनता को दिया जायेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी, जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन, प्रोफेसर अनिल कुमार, कुलदीप तोमर, डाॅ.मुसर्रत नबी, कमल वशिष्ठ, सुलेमान ठेकेदार, शमीम तावली, आफताब आबाद कुरैशी, शाहनवाज सिद्दीकी, नईम सिद्दीकी, अर्जुन गर्ग आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top