आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम वित्त को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम वित्त को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने हाथरस में गैंगरेप को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त के कार्यालय पर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हाथरस में आप नेताओ पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश केे हाथरस मे हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है योगी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता सुरक्षित रहे लेकिन योगी सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन गयी है हाथरस मे हुई घटना इसी का जीता जागता उदाहरण है जहां गुड़िया और पीड़ित परिवार को न्याय की जगह प्रदेश सरकार द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट कैसर अली ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पुलिस पीड़ित दलित परिवार की पहरेदारी, बिना परिवार की सहमति के गुड़िया का शव जलाना, सबूत नष्ट करना, पुलिस प्रशासन के सामने क्षेत्र के विशेष जाति के दबंग लोगो द्वारा पीड़ित दलित परिवार को खुलेआम धमकाने से स्पष्ट है कि योगी सरकार मे पीड़ित परिवार सुरक्षित नही है।

सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ ने बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर, 2020 को पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग व सांत्वना देने पहुंचे आप के प्रतिनिधि मण्डल पर पुलिस सुरक्षा मे विश्वास घात करते हुए प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह, दिल्ली डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला, दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, आप प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला पर पुलिस सुरक्षा के बीच हमला हुआ सुरक्षा मे हुई इतनी बड़ी चूक प्रदेश सरकार की नियत पर बड़ा सवाल खड़ा करती है योगी सरकार मे कोई भी सुरक्षित नही है इतना ही नही आप नेताओ पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

उत्तर प्रदेश मे पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिलना असंभव है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रपति से मांग की है।

1. गुड़िया के परिवार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।

2. सी. बी. आई. की जांच सिटिंग जज की निगरानी मे हो।

3. गुड़िया का केस किसी गैर भाजपा शासित प्रदेश में भेजा जाए।

इस अवसर पर रोहन त्यागी तसव्वुर हुसैन वसी खैरी शहजाद जैदी डॉ अनिल कुमार एडवोकेट कैसर अली कुलदीप तोमर बिलाल राणा डॉ राखी मोहित चैधरी जावेद दाहखेड़ी आबाद आदि अनेक कार्येकर्ता मौजूद

epmty
epmty
Top