एम.जी. में मनी कर्मयोगी बाबू हरबंस लाल की 98वीं जयंती

एम.जी. में मनी कर्मयोगी बाबू हरबंस लाल की 98वीं जयंती

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 4 अगस्त, 2020 को एम.जी. पब्लिक स्कूल परिसर में प्रमुख समाजसेवी रहे कर्मयोगी स्व. बाबू हरबंस लाल गोयल की 98वीं वर्षगांठ ;जयंतीद्ध मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को सार्थक बनाते हुए स्कूल की कक्षा 12 की छात्राओं की एफडीआर घोषित की गयी। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन श्री सतीश गोयल जी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी से जरूरतमंद लोगों की मदद का आह्नान किया गया।


एम.जी. पब्लिक स्कूल के संस्थापक समाजसेवी बाबू हरबंस लाल गोयल को आज 98वीं जयंती पर याद किया गया। स्कूल परिसर में स्थापित बाबू जी की प्रतिमा पर मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश गोयल, मधु गोयल, वैभव गोयल, मेघा गोयल, सुरुचि गोयल, अविशी गोयल, सहाना और हन्टू, उद्यमी भीम कंसल, मुकेश अरोरा, विक्रान्त राठी, नरेश नन्दन, सतबीर सिंह, सुभाष जैन, प्रमोद जैन, अनिल कुमार, आशीष कुमार के अलावा स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डे, प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग, एम.जी. वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रिंसीपल मृणालिनी अनन्त के अलावा अन्य शिक्षिक एवं शिक्षिकाओं व स्कूल स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।

चेयरमैन सतीश गोयल ने कहा कि बाबू जी ने हमेशा ही निर्धन की चिंता की। उन्होंने सेवा को ही उद्देश्य बनाकर जीवन समर्पित करते हुए कर्म पर विश्वास किया। उनके सपनों को ही साकार करने के लिए हम नित्य प्रतिदिन प्रयासरत हैं। आज कोविड- 19 जैसी महामारी के प्रकोप में हम सभी को अपने अपने सामथ्र्य के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समर्पित रहना चाहिए।


प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि बाबू जी का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है। हर वर्ष हम उनके जीवन चरित्र के प्रभाव से नित नई चीजें सीख रहे हैं। उनके द्वारा समाज को एक प्रेरक जीवन दर्शन देने का काम किया गया। उन्होंने बाबू हरबंस लाल गोयल जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कराये गये इंटर स्कूल भजन काॅम्पीटिशन के रिजल्ट की घोषणा की। इसमें मेपल्स एकेडमी खतौली के छात्र तुषार सिंह और एम.जी. पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम, एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र अब्बास हैदर व एम.जी. पब्लिक स्कूल के नचिकेता द्वितीय तथा दि एसडी पब्लिक स्कूल के रिदम गोयल व न्यू होराइजन स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

epmty
epmty
Top