बडे बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली करें : जिलाधिकारी

बडे बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली करें  : जिलाधिकारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने तहसीलवार एसडीएम एवं तहसीलदार 10-10 बडे बकायेदारो से वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसी माह 31 अगस्त तक वसूली पूरी कर ली जाये आगे न ले जायी जाये। उन्होने निर्देष दिये कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 3 माह शेष रह गये है अभी से तैयारी कर ले।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली व कर करेत्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जो अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली नहीं करेगे तो उनके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि आरसी रजिस्टर मेनटेन किया जाये।




उन्होने सभी विभागो की पेंडिंग आरसी की वसूली में तेजी लाये जानेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों के द्वारा आर0सी0 को सख्ती से न वसूल करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व तहसीलदार हर रोज कोर्ट में अवश्य बैठे तथा राजस्व वादों की तिथियां प्रतिदिन की लगायें ताकि वादों का निस्तारण मानकों के अनुरूप हो सके।




जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी कोर्ट में नियमित बैठकर वादों की सुनवाई करें तथा पुराने लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित कोर्ट में बैठने से वादों के निस्तारण में अवश्य कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें।




बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कर करेत्तर से जुडे सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top