एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी का इंडक्सन प्रोग्राम सम्पन्न

एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी का इंडक्सन प्रोग्राम सम्पन्न
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आयोजित तीन सप्ताह के इंडक्सन प्रोग्राम के समापन अवसर पर बीटैक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चौहान, प्राचार्य-डा0 ए0के0 गौतम व डीन-डा0 पारेश कुमार, चीफ प्राक्टर-डा0 आरटीएस पुंडीर व अतिथि डा0 ए0 कीर्तिवर्धन ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।


इस अवसर पर अधिशासी निदेशक एसएन चौहान ने बताया कि इंजीनियर्स के लिये अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों में सर्वाधिक अवसर हैं, इसलिए कम्यूनिकेशन व तकनीकी ज्ञानार्जन आवश्यक है। विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार रहें, जिसका समाधान उत्कृष्ट कम्यूनिकेशन, तकनीकी ज्ञान, ईमानदारी, निष्ठा, कड़ी मेहनत व अनुशासन है। अतः प्रथम दिन से ही अपने लक्ष्य को केन्द्रित करके छात्रों को अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राऐं मानवीय मूल्यों के प्रति सैदव संवेदनशील रहें। सकारात्मक सोच ही सफलता की कुँजी है। डा0 चौहान ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अभी भी इन्जिनियरिंग में सर्वाधिक स्कोप है तथा अवसरों की कमी नहीं है, बल्कि कमी है तैयारी की।

इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा0 एके गौतम ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत व ईमानदारी को सफलता की कुँजी बताया तथा कालेज में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से निबटने के लिये बनाई गई विभिन्न कमेटियों से परिचय कराया। डा0 गौतम ने कालेज द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए कालेज परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग या गैर-अनुशासनात्मक गतिविधियों को रोकने के लिये उठाये गये प्रयासों का प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास के लिये समय-समय पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के वैयक्तिक निखार के लिये पर्सनालटी डवलपमैंट प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में कालेज के वरिष्ठ शिक्षकों का भी परिचय कराया गया।


कार्यक्रम में बतौर अतिथि डा0 ए0 कीर्तिवर्धन ने कहा कि संस्थान में अध्ययन करते हुये अपने चार वर्ष की अवधि में आपको अपना लक्ष्य सदैव याद रखना चाहिये। माता-पिता समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं जागरूकता ही, सफलता की कुँजी है। कालेज के डीन डा0 पारेश कुमार ने एकेडमिक क्यूरिकुलम की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रारम्भ में ही पाठ्यक्रम की बारीकियों, आने वाले चैलेन्जेज, पाठ्यचार्य, प्रमोशन न स्कीम तथा विश्वविद्यालय व कालेज के विभिन्न नियमों की जानकारी दी जाती है, ताकि छात्र-छात्राऐं तद्नुसार तैयारी कर सके। एक्टीविटिज इन्चार्ज प्रगति शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया, ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके।

कार्यक्रम में डा0 आरटीएस पुंडीर, डा0 योगेश शर्मा, डा0 विकास कुमार, अभिषेक राय, डा0 नवीन द्विवेदी, डा0 संदीप कुमार, अंकुर सक्सेना, जितेन्द्र कुमार, खुशीराम, राजेन्द्र कुमार, संगीता अग्रवाल, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, मुर्सलीन रहमान, धीरज कुमार, ब्रजमोहन, आकाष कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार व दिनेश कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top