डीएम का शिथिलता पर कड़ा रूख,अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

डीएम का शिथिलता पर कड़ा रूख,अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगरजिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जेे ने आज जिला पंचायत सभागार मे जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कडे निर्देश दिये कि अपने कार्य के प्रति सचेत हो जाये। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर जनपद की रैंकिग अगर विभागो की शिथिलता से कम होती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जल सचंयन जैसे कार्य को हल्के में न ले। जो निर्देश दिये जा रहे है उनका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत कराया जाये।





डार्कजोन के ब्लाॅकों के ग्राम विकास अधिकारियेां व ग्राम पंचायत सचिवों की वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी ने डार्कजोन के ब्लाॅक चरथावल, बघरा व बुढाना के ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियेां के साथ जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध में कराये जा रहे कार्येा की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संतोषजनक कार्य न मिलने पर कडी फटकार लगाते हुए 02 वार्षिक वेतन वृद्वि रोकते हुए निलम्बन की चेतावनी दी। उन्होने कहा कि अगर 2 दिनो में कार्य पूर्ण नही हुए तो कडी कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान तथ्य सामने आये कि जनपद के विभिन्न विभागो जो कि जल संरक्षण अभियान से जुडे है उनसे सम्बन्धित कार्यो की फीडिंग न होने के कारण जनपद की रैंकिंग पर असर पड रहा है।


आज ही सभी कार्यो का मस्टरोल जारी होगा, कार्यो की फीडिंग व कराये गये कार्यो की जीओ टैगिंग करे


जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी ने डाटा फीडिंग न होने का कारण पूछा तो सम्बन्धित अधिकारी संतोषजनक जबाव नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुए आज सम्बन्धित कार्यो के मस्टरोल जारी करने व सम्बन्धित फीडिंग कराने के निर्देश दिये। उनहोने कहा कि जल शक्ति अभियान में अधिकारियेां की शिथिलता है जो अभी तक डाटा फ़ीड नही हो पाया है। उनहोने निर्देश दिये कि कराये गये कार्यो की जीओ टैगिंग तत्काल कराई जाये। इसमें कोई शिथिलता न बरती जाये।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, आलोक कुमार डीएफओ सूरज, पीडी, डीडीओ, डीपीआरओ सहित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top