मुस्लिम राजपूत समाज शिक्षा से दूर होता जा रहा है : फारूक तोमर

मुस्लिम राजपूत समाज शिक्षा से दूर होता जा रहा है : फारूक तोमर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

जानसठ कस्बे में डॉ सुल्तान राव के आवास पर मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौसम चौधरी व संचालन डॉ सुल्तान राव ने किया।


बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें


मीटिंग में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन मेरठ मंडल के अध्यक्ष फारूक तोमर ने कहा कि आज मुस्लिम राजपूत समाज शिक्षा से दूर होता जा रहा है जो कि अपने आप में बहुत ही चिंताजनक है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो मुस्लिम राजपूत अपना अस्तित्व ही खो देगा।इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें ताकि उन्हें डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट,आईएएस पीसीएस आदि बनने का मौका मिले और यह तभी संभव है, जब शिक्षा की मुख्य धारा से हम लोग जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, कि आज समाज में दहेज प्रथा एक दानव की तरह फैलती जा रही है। इसलिए शादियां करते वक्त दहेज लेने से व देने से बिल्कुल परहेज करें। और अपने बच्चों को इस तरह से ढाले, कि वह अपने और अपने समाज व देश का नाम रोशन करें।


जिलाध्यक्ष रहीम चौहान की मार्मिक अपील


मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रहीम चौहान ने भी मुस्लिम राजपूत में उत्पन्न अनेक कुरीतियों को समाप्त करने की मार्मिक अपील की।और तहसील स्तर पर मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की कमेटी गठित करने पर जोर दिया।


इस दौरान मुख्य रूप से मुस्लिम राजपूत एसोसिएशन मेरठ मंडल के अध्यक्ष फारूक तोमर, जिला अध्यक्ष रहीम चौहान, जिला महासचिव नाजिम राव, तहसील अध्यक्ष नईम चौधरी वे तहसील महासचिव साजिद चौधरी, जीशान राव,डॉ सुल्तान राव ,मौसम राव, दिलशाद ,साबिर चौधरी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top