अधिवक्ता मोहित शर्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी

अधिवक्ता मोहित शर्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मीरापुर मीरापुर निवासी अधिवक्ता मोहित शर्मा की शोक सभा में पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व पत्रकारों व अधिवक्ताओं समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया।




रविवार को मीरापुर के एक बैंकेट हॉल में मीरापुर के मोहल्ला दक्षिणी मुश्तर्क निवासी मृतक अधिवक्ता मोहित शर्मा की शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित बार काउंसिल ऑफ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोगों ने अपनी नम आंखों से मृतक अधिवक्ता मोहित शर्मा के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी अधिवक्ता स्व. मोहित शर्मा एडवोकेट के परिवार के साथ है तथा उसके हत्यारों के सख्त से सख्त सजा दिलवाऐगें।


जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मृतक अधिवक्ता मोहित को हर हालत में न्याय दिलाया जायेगा।वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि मोहित शर्मा के परिवार के साथ सभी अधिवक्ता एक जुट होकर खड़े है । तथा हर हालत मोहित के पुत्र को वापिस लाया जायेगा। बावना मंच के ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि मोहित शर्मा के हत्यारों को जब फांसी की सजा मिलेगी तब ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि मोहित के दोषियों के सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।


श्रद्धांजलि सभा को ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता उमादत्त शर्मा, ओमकार दत्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार उत्तमचन्द शर्मा, अंकुर दुआ, भाजपा नेता एडवोकेट यशपाल पँवार, एडवोकेट वसी अंसारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुभाई महंत योगी राकेश नाथ, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज, लोकेश भारद्वाज, मुखिया गुर्जर, जानसठ चेयरमैन प्रवेन्द्र भड़ाना, विनेश पँवार, प्रवेश मलिक, अनुज त्यागी, सचिन जौहरी, नीरज पंडित, अमित पुण्डीर, एडवोकेट अनिल दीक्षित, मनोज शर्मा, डॉ सत्यप्रकाश मुदगल, अनुज मुदगल, विनीत शर्मा, डॉ प्रवीण, भूपेन्द्र सिंह, सहारनपुर के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, कमल मित्तल ,रेशु गोयल आदि मौजूद रहे।

बता दें कि एडवोकेट मोहित शर्मा ने अपने ससुराल पक्ष के उत्पीडन से परेशान होकर गत 25 जुलाई को गंगा बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मृतक अधिवक्ता के बडे भाई राहुल शर्मा ने ससुराल पक्ष के लोगो के विरूद्ध आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को जेल भेज दिया था तथा दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इतना ही नही ससुराल पक्ष के लोगां ने मृतक अधिवक्ता के घर में डकैती डालकर उसके तीन वर्षीय पुत्र अभिराज उर्फ मनन का अपहरण भी किया हुआ है। जिसका सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लग सका है। पुलिस अपहृत बच्चे की तलाश में लगातार दबिशे दे रही हैं।

epmty
epmty
Top