जल शक्ति अभियान में रैकिंग कम होने पर रिलेटेड अफसर के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी : सेल्वा कुमारी जे

जल शक्ति अभियान में रैकिंग कम होने पर रिलेटेड अफसर के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी : सेल्वा कुमारी जे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध मे अधिकारियों, के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि जल शक्ति अभियान केा महाअभियान के रूप में मनाया जाये।


जल सचंयन जैसे कार्य को हल्के में न ले। जो निर्देश दिये जा रहे है उनका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत कराया जाये


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि किसी भी स्तर पर जनपद की रैंकिग अगर विभागो की शिथिलता से कम होती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जल सचंयन जैसे कार्य को हल्के में न ले। जो निर्देश दिये जा रहे है उनका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की संचयन बहुत जरूरी है क्योकि पीने केा पानी बहुत कम हो रहा है। गिरते भू जल स्तर को ऊपर लाने के लिए हम सबको संयुक्त प्रयास करने होगे। तभी हम आने वाली पीढी को पीने का पानी सुलभ करा पायेगे। उन्होने कहा कि स्थिति बहुत गम्भीर है सबको मिलकर प्रयास करने होगे।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये जनपद के डार्क जोन वाले ब्लाॅक जिनमें बुढाना, बघरा व चरथावल है उनमें किये जाने वाले कार्यों की फीडिंग अवश्य कराई जाये।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये जनपद के डार्क जोन वाले ब्लाॅक जिनमें बुढाना, बघरा व चरथावल है उनमें किये जाने वाले कार्यों की फीडिंग अवश्य कराई जाये। इन विकास खण्डों में जल संरक्षण के लिए युद्वस्तर पर कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि आपके द्वारा जो कार्य कराये जा रहे उसे साईट पर फीड कराया जाये। उन्होने कहा कि गांव में भू-जल स्तर में सुधार एवं निकट भविष्य में जलापूर्ति, भूजल स्तर को ऊपर उठाने एवं वर्षा जल संचयन के यह कार्य आवश्यक है। उन्होने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिव को पुरूस्कृत भी किया जायेगा।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उप संचालक चकबन्दी, व सभी एसडीएम उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top