दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही हैं हमें इससे लड़ना और हराना है : शिवराज चौहान

भोपाल मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव और लाॅक डाउन का पालन करवाने के लिए प्रदेशवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा~

मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज हमारा देश, प्रदेश और दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। यह कहर बनकर टूटा है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हमें इससे लड़ना और हराना है।

उन्होंने कहा कोरोना वायरस को हराने का सबसे प्रभावी उपाय है कि अपने घरों में रहना, लोगों के संपर्क में ना आना।इसलिए आपसे मेरी विनम्र अपील है कि अपने लिए, अपनों के लिए, अपनी जिंदगी के लिए, कृपया कर घरों से बाहर ना निकलें।

जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं। इन दोनों शहरों में हमने कर्फ्यू का ऐलान किया है।कृपया कर अपने और अपनों के लिए कर्फ्यू का पालन कीजिए।

अत्यावश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए प्रशासन को निर्देश है, उन निर्देशों के अनुसार चलें, संयम रखें। हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे। कोई तकलीफ आती है, तो 104 और 181 टोल फ्री नंबर हैं, आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

हर संभव उपाय करेंगे, जिससे आप सुरक्षित रहें। आइये, हम सब साथ #Corona से लड़ेंगे और यह जंग जीतेंगे।

epmty
epmty
Top