नामी परिवार के तीन लोगों की कोरोना से मौत- महिला ने सदमे में की आत्महत्या

नामी परिवार के तीन लोगों की कोरोना से मौत- महिला ने सदमे में की आत्महत्या

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई चारों तरफ अपने पांव पसार रही है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोग असमय ही मौत का शिकार हो रहे हैं। देवास में 1 सप्ताह के भीतर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष की पत्नी और दो बेटों की कोरोना की चपेट में आकर मौेत हो जाने से बुरी तरह आहत हुई घर की छोटी बहू ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली है।

देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर रोजाना नये लोग रिकॉर्ड संख्या में पॉजिटिव हो रहे हैं। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में इलाज का अभाव उत्पन्न हो चला है। कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के देवास में कुछ दिन पहले तक एक हंसता खेलता हुआ परिवार कोरोना महामारी की चपेट में आकर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। महज 1 सप्ताह के भीतर देवास के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिशन की पत्नी और दो बेटों की कोरोना से मौत हो गई। घर में एक साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हुई तीन मौतों के सदमे को छोटी बहू बर्दाश्त नहीं कर सकी। तनाव में आकर वह फांसी के फंदे पर झूलते हुए मौत की दहलीज पर पहुंच गई। घटना को लेकर इलाके में दहशत बनी हुई है। ऐसे हालातों के बीच भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार-तार करते हुए मास्क लगाए बगैर ही अपने घर से बाहर निकल रहे हैं। इसके लिए पुलिस को डंडा संभालना पड़ रहा है।





epmty
epmty
Top