सिग्नल की लापरवाही - दो स्टेशन मास्टरों पर गिरी गाज

सिग्नल की लापरवाही - दो स्टेशन मास्टरों पर गिरी गाज

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल की लापरवाही के मामले में रेल प्रशासन ने दो स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया है।

बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल ने बुधवार को बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच के बाद आरआरआई केबिन स्टेशन मास्टरों डीके स्वर्णकार और केके सिन्हा को मंगलवार की रात निलंबित कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच के लिए जांच समिति बनायी गयी है जिनसे रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है कि रायगढ़-गोंदिया झारसुगड़ा पैसेंजर को कल दोपहर जिस प्लेटफार्म पर आने का सिग्नल दिया गया था , उसमें पहले से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की खाली रैक खड़ी थी। करीब 13.20 बजे ट्रेन के लोको पायलट को चार नंबर प्लेटफार्म पर जाने का सिग्नल दिया गया था। चुचुहियापारा ओवरब्रिज से पहले होम सिग्नल पार करते ही ट्रेन ने पटरी बदली , तो लोको पायलट को ट्रेन के गलत पटरी पर जाने की आशंका हुई। पायलट ने तत्काल ट्रेन रोकी और बिलासपुर के स्टेशन मास्टर और आरआरआई केबिन को दी। इस तरह लोको पायलट की सतर्कता से स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया।

epmty
epmty
Top